प्रशिक्षु शिक्षकों व शिक्षामित्रों का अब तक का सारा बकाया किया जाएगा अदा : सामान्य शिक्षकों के लिए जारी बजट से होगा भुगतान
इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों और शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक
बने शिक्षकों के अच्छे दिन दिन आ गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को
उनके सभी बकाया भुगतान के आदेश जारी कर दिए। परिषद के वित्त नियंत्रक ने
कहा है कि हर हाल में 12 जून तक बैंक ड्राफ्ट या चेक तैयार कराकर भुगतान की
व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारियोंको निर्देश दिए गए
हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 16 जून को लखनऊ स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया
विधि विश्वविद्यालय में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने
वाले प्रशिक्षु शिक्षकों और दूसरे बैच में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित
शिक्षामित्रों को वेतन के चेक बांटेंगे। लखनऊ मंडल के सभी जिलों और
बाराबंकी के कुल 200 प्रशिक्षु शिक्षक और दूसरे चक्र में समायोजित
शिक्षामित्र कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व बेसिक शिक्षा निदेशक
डीबी शर्मा ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
(बीएसए) और बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी को कार्यक्रम में मौजूद
रहने का निर्देश दिया था। प्रशिक्षु शिक्षकों और दूसरे चक्र में समायोजित
शिक्षामित्रों की सूची और चेक तैयार कर अपने साथ लाने को भी कहा गया है।
अन्य जिलों के बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारियों से कहा गया है कि वे
प्रतिभागियों सहित 15 जून की शाम तक राजधानी के रमाबाई अंबेडकर पार्क में
पहुंचें। प्रशिक्षु शिक्षकों और सहायक शिक्षकों का भुगतान सामान्य शिक्षकों
के लिए जारी बजट से किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में सभी जिलों को पर्याप्त
बजट मुहैया कराया जा चुका है।
बहराइच
में मई के वेतन का इंतजार:-
पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार जहां एक ओर
प्रशिक्षु शिक्षकों और शिक्षामित्र से सहायक शिक्षक बने शिक्षकों को
एकमुश्त वेतन मुहैया कराकर खुश करना चाहती है, वहीं बहराइच जिले में स्थिति
यह है कि एक भी शिक्षक को मई का वेतन नहीं मिला है। भुगतान प्रक्रिया पर
बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी कुंडली मार कर बैठे हैं।
प्रशिक्षु शिक्षकों व शिक्षामित्रों का अब तक का सारा बकाया किया जाएगा अदा : सामान्य शिक्षकों के लिए जारी बजट से होगा भुगतान
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:28 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment