ओबीसी सर्वे पर भड़के शिक्षक : गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जाने का किया अनुरोध


इलाहाबाद। 14 से 25 जून तक पिछड़ी जाति की गणना में शिक्षकों की डय़ूटी लगाने का विरोध होने लगा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जाने का अनुरोध किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हाईकोर्ट और मुख्य सचिव के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक काम में नहीं लगाए जाने के आदेशों के बावजूद लगातार पूरे साल उनसे पढ़ाने के अलावा दूसरे काम लिए जा रहे हैं।

21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों के बावजूद समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों का सर्वे कराया गया। अब अधिकतर शिक्षक जिले से बाहर हैं ऐसे में ओबीसी सर्वे का काम कराना असंभव होगा। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि अवकाश में समाजवादी पेंशन का सर्वेक्षण कराने के बावजूद अजिर्त अवकाश नहीं मिला और अब ओबीसी सर्वे में डय़ूटी लगाई जा रही है। डीएम ने शिक्षक संगठनों की बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में चिन्तामणि सिंह, शिव बहादुर यादव, मसूद अहमद, हरित जेदली, राजेन्द्र कनौजिया, अमर, तैयब अली, अर्चना मिश्र, राजेन्द्र, जियाउद्दीन, अश्वनी वर्मा, सरोज सिंह पटेल, सुधाकर द्विवेदी, बृजेश सिंह, डॉ. एसपी सिंह, रामकृष्ण, शैलेन्द्र दीपक, उदयभान, सुरेश मौर्य, विनोद आदि शामिल थे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान

शिक्षकों ने डीएम से जताई नाराजगी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षकों से लिया जा रहा गैर शैक्षणिक कार्य

इलाहाबाद : शिक्षकों से लगातार गैर शैक्षणिक कार्य लेने का विरोध मुखर हो रहा है। शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से मिला। जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हाईकोर्ट एवं मुख्य सचिव ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाने का आदेश दिया है। इन दिनों ग्रीष्मावकाश घोषित होने के बावजूद शिक्षकों को पिछड़ी जाति के सर्वेक्षण में लगाया गया है। शिक्षक इससे पूर्व 20 से 25 मई तक समाजवादी पेंशन फार्मो को भरवाने का काम कर चुके हैं। जिलाधिकारी ने शिक्षकों की मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दौरान चिंतामणि त्रिपाठी, शिवबहादुर, मसूद अहमद, हरित जेदली, राजेंद्र कनौजिया, अमर, तैयब अली, अर्चना मिश्र मौजूद रहीं। वहीं उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंडलीय उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह की अगुवाई में डीएम से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य लेने पर नाराजगी व्यक्त की। इसमें उदयभान, सुरेश मौर्य विनोद, ज्ञानचंद्र, राजेश वर्मा, विमलेश, संजय शामिल थे।
खबर साभार : दैनिक जागरण

प्राथमिक शिक्षकों ने किया विरोध
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से अवकाश के दौरान गैर शैक्षणिक काम कराए जाने का विरोध किया है। शिक्षक संघ का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश और मुख्य सचिव की ओर से आश्वासन के बाद भी शिक्षकों को पूरे वर्ष गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है। शिक्षक संघ ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर 21 मई से 30 जून के अवकाश के बीच गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने की बात कही। 
 
ज्ञापन देने वालों में चिंतामणि त्रिपाठी, शिव बहादुर यादव, मसूद अहमद, हरित जेदली, राजेन्द्र कनौजिया, मुचकुंद मिश्र, राकेश मिश्र सहितशिक्षक शामिल रहे। उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने शिक्षकों से गैर शैक्षणिक काम कराने का विरोध किया है।

खबर साभार : अमर उजाला


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


ओबीसी सर्वे पर भड़के शिक्षक : गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जाने का किया अनुरोध Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.