शिक्षक संगठनों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर दिया धरना : जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किए जाने व मानदेय बढ़ाने और बकाया भुगतान समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन किया। दिन भर चले प्रदर्शन के बाद अपर निदेशक वैकल्पिक शिक्षा साक्षरता के साथ हुई वार्ता में मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने और जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया।आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेन्द्र यादव ने कहा कि वह सभी ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हैं। लेकिन उनकी सुध अफसर नहीं लेते हैं। शिक्षा प्रेरकों को बीते 28 माह से मानदेय नहीं मिला है। महंगाई के दौर में शिक्षा प्रेरकों को महज दो हजार रुपए मानदेय दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया जाए। वहीं सुनील दीक्षित ने शिक्षा प्रेरकों को बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की। इस दौरान दिग्विजय कुमार, जवाहर शर्मा, रामबख्स सिंह, अखयराम आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

खबर साभार : हिन्दुस्तान

समायोजन की मांग पर धरना
लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन की मांग को लेकर मंगलवार को वैकल्पिक शिक्षा आचार्य /अनुदेशक एसोसिएशन ने गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया। इस दौरान अनुदेशकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। 

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगदम्बा सिंह ने कहा कि उन सभी को वर्ष 1999 में शिक्षा गारण्टी योजना के तहत जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम योजना में नियुक्ति दी गई थी। योजना को 2009 में बंद कर दिया गया। दस वर्ष तक बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया लेकिन अभी तक किसी योजना में समायोजित नहीं किया गया।  समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को विशेष शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। इस दौरान सुरेश चन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र वर्मा, शरद दूबे, राजन ओझा आदि लोग शामिल रहे।

उधर, परिषदीय विद्यालयों में समायोजन किए जाने इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। विशेष शिक्षा- शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्ना लाल शुक्ला ने डीएड व बीएड विशेष शिक्षाधारकों को समस्त शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग की।

खबर साभार : हिन्दुस्तान

शिक्षक संगठनों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर दिया धरना
जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

शिक्षकों ने मांगा समायोजन
लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में समायोजन सहित अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने मंगलवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना देकर अपना विरोध जताया। शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप शिक्षकों ने जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

विशेष शिक्षा-शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक धरना स्थल पर एकत्र हुए। प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र ने सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि डीएड विशेष शिक्षा व बीएड विशेष शिक्षा योग्यताधारकों को समस्त शिक्षक भर्तियों में आरक्षण के साथ भर्ती किया जाए। उप्र वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/अनुदेशक एसोसिएशन ने भी धरना देकर अपनी मांगें रखी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगदम्बा सिंह ने कहा कि शिक्षा गारंटी योजना के तहत जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत वैकल्पिक केंद्र खोल आचार्य,अनुदेशक व मदरसा अनुदेशकों की नियुक्तियां की गई थी, लेकिन अभी तक उनका प्राथमिक विद्यालय में समायोजन नहीं किया गया। जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हैं। प्रदेश सरंक्षक जहीर खां, सुरेश चंद्र तिवारी, धर्मेद्र वर्मा, शरद दुबे, पल्लवी पांडेय सहित कई लोगों ने विचार रखे। इसी तरह आदर्श लोक शिक्षक प्रेरण वेलफेयर एसोसिएशन ने भी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्रदेश के रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने संविदा कर्मचारियों को ग्रेड पे वेतनमान देने का आदेश जारी किया है, लेकिन साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत प्रेरकों को इस लाभ से वंचित रखा गया। उन्होंने शिक्षा प्रेरकों को परिषदीय विद्यालय में शिक्षणोत्तर कार्य के लिए समायोजित करने की मांग की। संगठन मंत्री रामबक्श यादव ने प्रेरकों को 28 माह का बकाया मानदेय देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्ष अधिकारियों को प्रेरकों का मानदेय उनके निजी खाते में भुगतान करने का आदेश दिया गया था, लेकिन आज तक उसपर अमल नहीं किया गया। धरने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवाहर शर्मा, सचिव ब्रrापाल व उप सचिव सुनील दीक्षित सहित कई लोग उपस्थित रहे।

खबर साभार : दैनिक जागरण



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


शिक्षक संगठनों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर दिया धरना : जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.