बीटीसी प्रशिक्षण प्रवेश 2014 के लिए काउंसलिंग बुधवार से, डायट की ओर से आज जारी होगी श्रेणीवार कटऑफ, सात सितंबर से 11 सितंबर के बीच अपना प्रिंट आउट निकाल सकेंगे
- बीटीसी प्रशिक्षण 2014 काउंसलिंग बुधवार से
- डायट की ओर से आज जारी होगी श्रेणीवार कटऑफ
इलाहाबाद(ब्यूरो)।
प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए सचिव परीक्षा
नियामक प्राधिकारी की ओर से बीटीसी प्रशिक्षण-2014 काउंसलिंग के लिए
सोमवार को मेरिट जारी कर दी गई। परीक्षा नियामक की ओर से सभी संबंधित जिलों
को दोपहर बाद मेरिट भेज दी गई। जिलों में दोपहर बाद मेरिट भेजने के कारण
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से वर्गवार कटऑफ नहीं
जारी किया जा सका। डायट की ओर से मंगलवार को कटऑफ जारी करने के बाद बुधवार
से काउंसलिंग शुरू होगी।
डायट इलाहाबाद के
प्राचार्य डीके सिंह ने बताया कि सोमवार को परीक्षा नियामक की ओर से भेजी
गई मेरिट मिल गई है। श्रेणीवार मेरिट के विभाजन के बाद मंगलवार को कटऑफ
जारी किया जाएगा। बीटीसी प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले
upbasiceduboard.gov.in पर सात सितंबर से 11 सितंबर के बीच अपना प्रिंट आउट
निकाल सकते हैं। सचिव परीक्षा नियामक की ओर से जनपद के सीटों के अनुसार
पांच गुना अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करवाई जाएगी। बीटीसी प्रशिक्षण-2014
काउंसलिंग सात से 19 सितंबर के बीच करवाई जाएगी। प्रवेश लेने वालों का
प्रशिक्षण 22 सितंबर से शुरू हो जाएगा।
खबर साभार : अमर उजाला / दैनिक जागरण / हिन्दुस्तान / डेली न्यूज एक्टिविस्ट
बीटीसी प्रशिक्षण प्रवेश 2014 के लिए काउंसलिंग बुधवार से, डायट की ओर से आज जारी होगी श्रेणीवार कटऑफ, सात सितंबर से 11 सितंबर के बीच अपना प्रिंट आउट निकाल सकेंगे
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:52 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment