शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक के बाद विद्यालयों की स्थिति खराब, 3.74 लाख शिक्षक कम
इलाहाबाद
(ब्यूरो)। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं, जहां शिक्षामित्र
ही थे, अब शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक एवं उनकी नियुक्ति प्रक्रिया
को रद्द करने के बाद विद्यालयों की शिक्षकों की स्थिति खराब हो जाएगी। बड़ी
संख्या में विद्यालयों में शिक्षक नहीं होने से तालाबंदी है। प्रदेश में
कुल 1.13 लाख प्राथमिक और 46 हजार जूनियर स्तर के विद्यालय हैं। परिषदीय
विद्यालयों में प्राथमिक में 5.33 लाख शिक्षक तथा जूनियर स्तर पर 2.69 लाख
शिक्षक तैनात हैं। प्रदेश में आरटीई के मानक के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों
के 2.60 करोड़ छात्रों के लिए 8.70 लाख शिक्षक चाहिए, जबकि तैनात 5.33 लाख
ही हैं, इस प्रकार 3.37 लाख शिक्षक कम हैं। जूनियर स्तर के 92 लाख छात्रों
के लिए 3.06 लाख शिक्षक चाहिए जबकि तैनाती 2.69 लाख की ही है, इस प्रकार
37 हजार शिक्षकों की कमी है।
शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक के बाद विद्यालयों की स्थिति खराब, 3.74 लाख शिक्षक कम
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:45 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment