अब मिड डे मील प्राधिकरण कार्यालय के मुख्यालय में आग - कई फाइलें व कंप्यूटर जलकर राख, आग लगने से कई सवाल हो गए खड़े
- अब MDM के मुख्यालय में आग! - साल की तीसरी आग
- अब मिड-डे मील मुख्यालय सवालों की 'लपटों' से घिरा
- आग लगने की घटनाओं से फैले भ्रष्टाचार को दबाए जाने की आशंका
- अपट्रान बिल्डिंग के चौथे तल पर है कार्यालय
- आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का अलाप
- कई फाइलें व कंप्यूटर जलकर राख
गोमतीनगर स्थित मिड डे मील मुख्यालय में सोमवार की रात आग लग गई। आग लगने से तीन केबिन और एक गैलरी में रखे सारे दस्तावेज, कंप्यूटर और अन्य सारा सामान राख हो गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां काफी मशक्कत के बाद आग बुझा पाईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फन रिपब्लिक के पास अपट्रॉन की बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण (मिड डे मील) का ऑफिस है। सोमवार रात करीब दस बजे चौथी मंजिल के कार्यालय से धुआं उठने लगा। उस समय वहां चपरासी अजय दीक्षित, रमेश तिवारी और गार्ड वीरेंद्र थे। अजय ने बताया कि वह कमरे में सो रहा था। पानी पीने के लिए बाहर निकला तो देखा कि एक केबिन की फाल्स सीलिंग जल रही है। उसने पुलिस कंट्रोल रूम और अफसरों को जानकारी दी। जानकारी पाकर कुछ कर्मचारी भी ऑफिस आ गए लेकिन चौथी मंजिल पर कोई नहीं जा सका।
इससे पहले स्वास्थ्य भवन में इसी साल दो बार आग लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन कह चुके हैं कि वहां आग लगी नहीं थी, वहीं के कर्मचारियों ने लगाई थी ताकि गड़बड़ियां सामने न आने पाएं। मिड डे मील को लेकर भी प्रदेश में कई जगह से कमीशनखोरी और धांधली की शिकायतें आ चुकी हैं। सोमवार रात लगी आग में क्या इन धांधलियों से जुड़े कागज भी हैं, इस पर अधिकारी चुप हैं।
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित अपट्रान बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर बने मिड डे मील के कार्यालय में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों बाद आग पर काबू किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसओ गोमतीनगर श्याम बाबू शुक्ल ने बताया कि समता मूलक चौराहे के पास स्थित अपट्रान की बिल्डिंग में देर रात भीषण आग लग गई। आग मिड डे मील के चौथे माले पर बने कार्यालय में लगी। आग पर तो करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। लेकिन आग बुझने के बाद धुआं इतना हो गया की दमकलकर्मियों को अंदर घुसने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सांस लेने के उपकरणों की मदद से दमकल के कुछ कर्मी अंदर गए। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। आग से किसी जन हानि की सूचना तो नहीं है। लेकिन किस कमरे में आग लगी और कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं हो सका था। वहीं पुलिस के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात बताई जा रही है।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
समता मूलक चौराहा स्थित अपट्रान बिल्डिंग में सोमवार रात रहस्यमय हालात में आग लग गई। आग बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित मिड डे मील प्राधिकरण के कार्यालय में लगी थी। आग से कई फाइलें व कंप्यूटर जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन गोमतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही कार्यालय में रखे दस्तावेज व कंप्यूटर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल के दो वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राधिकरण में आग लगने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। आग की सूचना मिड डे मील प्राधिकरण के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों व पुलिस ने छानबीन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले हैं। वहीं जो कंप्यूटर आग से बच गए थे, वह फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने के प्रयास में पानी से तरबतर हो गए। एसओ गोमतीनगर श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
खबर साभार : दैनिक जागरण |
अब मिड डे मील प्राधिकरण कार्यालय के मुख्यालय में आग - कई फाइलें व कंप्यूटर जलकर राख, आग लगने से कई सवाल हो गए खड़े
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment