यूपीटीईटी 22 दिसम्बर को दो पालियों में होने की सम्भावना, वेबसाइट का हो चुका आडिट
इलाहाबाद (एसएनबी)।उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता
परीक्षा (यूपीटीईटी) 22 दिसम्बर को दोनों पालियों में होगी। इसमें 10 लाख
से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।टीईटी की वेबसाइट का आडिट
हो चुका है, जिससे कि परीक्षा के शीघ्र होने की संभावना बढ़ गयी है।सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी की वेबसाइट का
आडिट चल रहा था, जो पूरा हो गया है।इसके बाद परीक्षा के होने की संभावना
तेज हो गयी है।उन्होंने बताया कि टीईटी की मंजूरी के लिए फाइल शासन को भेज
दी गयी है।इसमें आनलाइन आवेदन शीघ्र लिये जाने की तैयारी है, जबकि परीक्षा
की संभावित तिथि 22 दिसम्बर को रखी गयी है।पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे
तक और दूसरी पाली में दोपहर दो से अपराह्न चार बजे तक परीक्षा होगी।
यूपीटीईटी 22 दिसम्बर को दो पालियों में होने की सम्भावना, वेबसाइट का हो चुका आडिट
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
11:28 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
11:28 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment