छात्रों से सामाजिक नेताओं के संवाद का भी होगा एक पीरियड, नई शिक्षा नीति में लागू करने की है तैयारी


हैदराबाद। केंद्र सरकार स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों और सामाजिक नेताओं के बीच नियमित संवाद के लिए एक पीरियड निर्धारित करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इससे बच्चे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विकास और कल्याण के लिए कार्य करने वाले लोगों से प्रेरणा हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा इसे हम तीन-चार राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर सकते हैँ।

ईरानी यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ‘वूमेन इन लॉ इंफोर्समेंट’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रही थीं। एजेंसी

उपस्थित लोगों के सवालों का जवाब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हम अगले साल से स्कूलों में एक पीरियड बच्चों के लिए समाज के नेताओं या जिन्होंने अपने क्षेत्रों में विकास और कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है, के साथ इंगेजमेंट कर सकेंगे। ईरानी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों का सेना और पुलिस अफसरों, किसानों, नर्सों आदि की बातचीत महिला अधिकारियों की उपस्थिति में हो सकती है। हम इसके लिए राज्यों को जागरूक करेंगे कि वे सामाजिक नेताओं के साथ बच्चों का इंगेजमेंट करें। ईरानी ने कहा कि इस संबंध में राजस्थान में एक महिला आईपीएस ने लोगों का ध्यान खींचा। पुलिस ने स्कूलों के सहयोग से कई जिलों में लड़कियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए।

छात्रों से सामाजिक नेताओं के संवाद का भी होगा एक पीरियड, नई शिक्षा नीति में लागू करने की है तैयारी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:55 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.