बाल आयोग जल्द जारी करेगा हेल्पलाइन, ट्रायल हुआ पूरा, जनवरी से लॉन्च होगी हेल्पलाइन, शुरू में 8 घंटे करेगी काम

राज्य बाल आयोग जल्द अपना हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहा है। इस नंबर का ट्रायल पूरा हो चुका है। इस संबंध में प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बजट मिलते ही इसे नए साल से लॉन्च कर दिया जाएगा।

आयोग की अध्यक्ष जूही सिंह ने बताया कि आयोग ने हेल्पलाइन का नंबर 1517 होगा। यह नंबर पूरे प्रदेश के लिए काम करेगा। पिछले दिनों इसका ट्रायल भी पूरा हो गया है। यह ट्रायल आउट सोर्सिंग के जरिए कराया गया है। ट्रायल के दौरान बच्चों के साथ उनके पैरंट्स के भी फोन आए। बच्चों ने उनके साथ स्कूल और घर में होने वाली हिंसा की शिकायत की तो पैरंट्स ने भी बच्चों से संबंधित समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई। ट्रायल के दौरान कई फोन तो ऐसे आए, जिसमें लोगों ने पूछा कि हेल्पलाइन पर वे किस तरह की शिकायत दर्ज करा सकते है। जूही सिंह ने बताया कि 15 दिन के टेस्टिंग पीरियड में हेल्पलाइन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और रोजाना करीब 50 कॉल्स आईं।

जूही सिंह ने बताया कि राज्य 
सरकार से बजट पास होते ही हेल्पलाइन शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह हेल्पलाइन सिर्फ आठ घंटे काम करेगी, लेकिन जैसे-जैसे  कॉल्स और जरूरत बढ़ेगी इसे 24 घंटे कर दिया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से मुफ्त होगा।

ये शिकायतें दर्ज होंगी
• बच्चों का शारीरिक या मानसिक शोषण हो।
•यौन हिंसा।
• बच्चों को अश्लील फोटो या विडियो दिखाना।
• बच्चों की पढ़ाई।
• घर, बाहर या स्कूल में अगर बच्चे के साथ हिंसा।

बाल आयोग जल्द जारी करेगा हेल्पलाइन, ट्रायल हुआ पूरा, जनवरी से लॉन्च होगी हेल्पलाइन, शुरू में 8 घंटे करेगी काम Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.