परिषदीय स्कूल : परीक्षा में ड्यूटी करेंगे बाहरी शिक्षक, 14 से 21 मार्च के बीच होनी है परीक्षा
लखनऊ
(ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में हर साल परीक्षा के नाम पर होने वाले खेल पर
इस बार अंकुश लगाने की तैयारी है। परीक्षा में ड्यूटी के लिए बाहरी कक्ष
निरीक्षक लगेंगे। परीक्षा के दौरान विद्यालय में प्रधानाचार्य के साथ एक
सहायक अध्यापक उसी स्कूल का हो सकता है। बाकी शिक्षक आस-पास के स्कूलों से
होंगे। ये परीक्षाएं 14 से 21 मार्च के बीच होनी हैं।
आरटीई
अधिनियम लागू होने के बाद इस साल पहली बार परीक्षा के लिए बजट जारी किया
गया है। इससे पहले शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नपत्र लिखते थे और बच्चे घर
से लाई उत्तर पुस्तिकाओं पर जवाब लिखते थे। फेल करने पर रोक की वजह से
शिक्षक भी बच्चों को मनमानी करने देते थे। इस साल वही स्थिति न खड़ी हो
इसलिए परीक्षा के लिए बजट जारी करने के साथ ही बाहरी शिक्षकों की ड्यूटी
लगाने को कहा गया है। ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की
होगी। सचल दस्ते भी बनेंगे। बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल ने आदेश जारी कर
दिया है। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद की
परीक्षा 14 से होनी है। लेेकिन अब तक कार्यक्रम का पता नहीं। हालांकि जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी
करने की बात कही है।
परिषदीय स्कूल : परीक्षा में ड्यूटी करेंगे बाहरी शिक्षक, 14 से 21 मार्च के बीच होनी है परीक्षा
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:14 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:14 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment