परिषदीय स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई के स्तर से मुख्य सचिव असंतुष्ट, शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षण दिये जाने पर दिया जोर, ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों के निरीक्षण पर बल देते हुए निरीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन करने तैयारी
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई के स्तर पर असंतोष जताते हुए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षण दिये जाने पर जोर दिया है।
इसके लिए उन्होंने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को जल्दी कार्ययोजना बनाकर शैक्षिक सत्र 2016-17 में अध्यापकों को अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षित कराये जाने का निर्देश दिया है। अंग्रेजी के साथ उन्होंने अध्यापकों को विज्ञान और गणित विषयों में भी प्रशिक्षण देने के लिए कहा है।
गुरुवार को बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलायी गई बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिये। स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था सुधारने के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों का निरीक्षण करने पर बल देते हुए उन्होंने निरीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन करने की व्यवस्था को अप्रैल से जरूर लागू कराने का निर्देश दिया है।
परिषदीय स्कूलों में पांच साल के बाद 14 से 21 मार्च तक होने जा रही वार्षिक परीक्षा को उन्होंने शुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए कहा। परीक्षा परिणाम और विद्यालयों में पढ़ाई के सभी आयामों को ध्यान में रखते हुए अप्रैल के अंत तक स्कूलों को श्रेणियों में बांटने और उनकी सूचना संकलित कराने का भी निर्देश दिया।
पाठ्यपुस्तकों की छपाई में अक्सर होने वाले विलंब के मद्देनजर उन्होंने निर्देश दिया कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में यह सुनिश्चित किया जाए कि छात्रों को किताबें नया सत्र शुरू होते ही मिल जाएं। साथ ही, सत्र 2016-17 में पाठ्यपुस्तकों का पुनरीक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से कराया जाए ताकि शैक्षिक सत्र 2017-18 में नई पाठ्यपुस्तकें लागू की जा सकें। बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालय प्रबंध समितियों के गठन और कार्यकाल के बारे में विचार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत जिलों के उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन मार्च में ही पूरा कर संबंधित विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं प्रधानाध्यापक को पुरस्कृत करने के लिए कहा। माध्यमिक और बेसिक विद्यालयों में छात्रों के लिए फर्नीचर और शौचालयों की व्यवस्था अवश्य कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 18 मॉडल स्कूलों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर शुरू करने के लिए कक्षा छह और नौ में छात्रों के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह तक आयोजित करा ली जाए। यह भी निर्देश दिए कि इन नवनिर्मित विद्यालयों में नियमित चयन होने तक योग्य शिक्षकों की तैनाती जनहित में अस्थाई रूप से अवश्य करा दी जाए ताकि शिक्षण कार्य समय से शुरू हो जाए।
परिषदीय स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई के स्तर से मुख्य सचिव असंतुष्ट, शिक्षकों को अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षण दिये जाने पर दिया जोर, ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों के निरीक्षण पर बल देते हुए निरीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन करने तैयारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment