तीसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति 20 मार्च तक देने का आदेश, प्रदेश भर के करीब 2126 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा लाभ, पांच दिन से चल रहा धरना भी खत्म

इस आदेश के बाद निदेशालय पर महीनों से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने धरना भी समाप्त कर दिया।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अंतर्गत चयनितों की नियुक्ति 20 मार्च तक कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 की 22 और 23 जनवरी को आयोजित परीक्षा का परिणाम 23 फरवरी को घोषित हो चुका है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मौलिक नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। इनकी नियुक्ति से संबंधित कार्रवाई 20 मार्च तक पूरी हो जानी चाहिए।

खबर साभार : अमर उजाला

इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अभ्यर्थियों की मौलिक नियुक्ति 20 मार्च तक करने के आदेश जारी हो गए हैं। प्रदेश भर के करीब 2126 प्रशिक्षु शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसके बाद शिक्षा निदेशालय में पांच दिन से चल रहा धरना भी खत्म हो गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72825 शिक्षक भर्ती के तहत तैनाती पाने वाले युवाओं की मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। पहले एवं दूसरे चरण की तैनाती के बाद अब तीसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने का आदेश हुआ है। इन प्रशिक्षुओं ने छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बीते 22 एवं 23 मार्च को इम्तिहान दिया था और उसका परिणाम 23 फरवरी को जारी हुआ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक ने इस संबंध में परिषद के सचिव को औपचारिक रूप से अवगत कराया गया है।

यह पत्र मिलते ही सचिव सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि प्रशिक्षुओं की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 20 मार्च तक मौलिक नियुक्ति दी जाए। इसमें करीब 2126 अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इसी मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक बीते 29 फरवरी से शिक्षा निदेशालय में परिषद सचिव कार्यालय के सामने धरना दे रहे थे।
अरुण कुमार पटेल ने बताया कि साथी युवाओं ने धरना खत्म कर दिया है। अब अध्यापक सेवा नियमावली 1981 एवं अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 के तहत नियुक्ति मिलेगी। 
तीसरे चरण के प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति 20 मार्च तक देने का आदेश, प्रदेश भर के करीब 2126 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा लाभ, पांच दिन से चल रहा धरना भी खत्म Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.