बीटीसी प्रशिक्षण 2015 सत्र के लिए करीब 80 हजार सीटों पर तीन लाख 63 हजार से अधिक दावेदार, 18 जुलाई तक आवेदन पूर्ण कर 22 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन

इलाहाबाद : बीटीसी का प्रशिक्षण लेकर शिक्षक बनने वाले दावेदारों की संख्या लाखों में है। 2015 सत्र के लिए करीब 80 हजार सीटों पर तीन लाख 63 हजार से अधिक दावेदार सामने आए हैं। अब आवेदन में त्रुटि संशोधन एवं आवेदन पत्रों की जांच के बाद काउंसिलिंग के जरिए मेधावी युवाओं को दाखिला दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 22 सितंबर से सत्र का शुभारंभ किया जाना है। प्रदेश में बीटीसी 2015 सत्र के लिए अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की तैयारी थी, लेकिन यह प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो सकी। बीते 11 जुलाई तक पांच लाख 756 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई रही है। गुरुवार शाम तक करीब तीन लाख तिरसठ हजार युवाओं ने फीस जमा कर दिया था। अब 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करके प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। साथ ही 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन हो सकेगा।
तैयारी है कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त से काउंसिलिंग कराई जाएगी, ताकि हर हाल में 22 सितंबर से नए सत्र की शुरुआत हो सके।
2013 का अंकपत्र 16 को होगा जारी : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि बीटीसी 2013 चतुर्थ बैच का अंक पत्र 16 जुलाई को वेब साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।


  • 18 जुलाई तक अंतिम रूप से जमा कर सकेंगे फार्म
  • 82 हजार सीटों पर 4 लाख दावेदार
  • एक सीट पर औसतन पांच लोगों की दावेदारी है

इलाहाबाद। बीटीसी 2015-16 सत्र के लिए 82 हजार सीटों पर लगभग चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानि एक सीट पर औसतन पांच दावेदार हैं। गुरुवार को फीस जमा करने की आखिरी तारीख समाप्त हो गई। फीस जमा करने वाले अभ्यर्थी 18 जुलाई तक अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर सकते हैं।परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को गुरुवार की शाम 6 बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 3,63,716 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी थी। विकलांग श्रेणी के भी अभ्यर्थियों ने काफी संख्या में फार्म भरा है लेकिन उनके लिए आवेदन नि:शुल्क होने के कारण संख्या नहीं मिल सकी है। फार्म में त्रुटि संशोधन 20 से 22 जुलाई की शाम 6 बजे तक होगा।प्रदेश में 1426 निजी कॉलेजों में बीटीसी की 71300 जबकि 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में 10,500 सीटें हैं। सरकार ने 392 प्राइवेट कॉलेजों को 2015-16 सत्र से संबद्धता प्रदान की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 22 सितम्बर से सत्र शुरू होना है। 21 सितम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 जुलाई थी। कुल 500756 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

बीटीसी प्रशिक्षण 2015 सत्र के लिए करीब 80 हजार सीटों पर तीन लाख 63 हजार से अधिक दावेदार, 18 जुलाई तक आवेदन पूर्ण कर 22 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:39 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.