बीटीसी 2013 बैच की परीक्षाएं दो फरवरी से : परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का एक साथ कार्यक्रम किया जारी

इलाहाबाद : बेसिक टीचर्स ट्रेनिंग यानी बीटीसी 2013 बैच की लंबित परीक्षा कार्यक्रम का एलान हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का एक साथ कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षाएं दो फरवरी से शुरू होकर आठ फरवरी तक चलेंगी।



सचिव ने बताया कि बीटीसी 2013 तृतीय सेमेस्टर, सेवारत उर्दू मृतक आश्रित अभ्यर्थियों की परीक्षा दो फरवरी से होगी। प्रथम प्रश्नपत्र (शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध) सुबह 10 से 12 बजे तक, द्वितीय प्रश्नपत्र (समावेशी शिक्षा) अपराह्न् दो से चार बजे तक होगी। तीन फरवरी को तृतीय प्रश्नपत्र विज्ञान सुबह 10 से 11 बजे तक, चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित 12.30 से 1.30 बजे तक व पंचम प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन तीन से पांच बजे तक होगा। चार फरवरी को षष्टम प्रश्नपत्र हंिदूी सुबह 10 से 11 बजे तक, सप्तम प्रश्नपत्र संस्कृत या उर्दू 12.30 से 1.30 बजे तक एवं अष्टम प्रश्नपत्र कंप्यूटर शिक्षा तीन से चार बजे तक होगा।



इसी तरह चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में छह फरवरी को प्रथम प्रश्नपत्र आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन लेखन क्षमता का विकास सुबह 10 से 12 बजे, द्वितीय प्रश्नपत्र शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन अपराह्न् दो से चार बजे तक, सात फरवरी को तृतीय प्रश्नपत्र विज्ञान सुबह 10 से 11 बजे तक, चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित 12.30 से 1.30 बजे तक व पंचम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन तीन से चार बजे तक होगा। 1आठ फरवरी को षष्टम प्रश्नपत्र हंिदूी सुबह 10 से 11 बजे तक, सप्तम प्रश्नपत्र अंग्रेजी 12.30 से 1.30 बजे तक व अष्टम प्रश्नपत्र शांति शिक्षा एवं सतत विकास तीन से चार बजे तक होगा।

बीटीसी 2013 बैच की परीक्षाएं दो फरवरी से : परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का एक साथ कार्यक्रम किया जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.