बीटीसी कोर्स दाखिले में तकनीकी कोर्स मान्य, प्राविधिक शिक्षा परिषद का तीन वर्षीय डिप्लोमा मान्य होगा, आईटीआई प्रमाणपत्र धारकों को भी प्रवेश में करेंगे शामिल
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य बीटीसी कोर्स में प्रवेश के लिए दो और तकनीकी कोर्स भी मान्य होंगे। बीटीसी 2016-17 प्रवेश के लिए जो प्रस्ताव परीक्षा नियामक प्राधिकारी तैयार कर रहा है, उसमें इन पाठ्यक्रमों को शामिल कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने प्राविधिक शिक्षा परिषद के तीन वर्षीय डिप्लोमा को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की समकक्षता प्रदान की थी। कक्षा 8 और 10 पास आईटीआई प्रमाणपत्र धारकों को भी 10वीं और 12वीं की समकक्षता इस शर्त के साथ दी थी कि उन्हें हिन्दी की परीक्षा पास करनी होगी।इन पाठ्यक्रमों को यूपी बोर्ड के समकक्ष मान्यता मिलने के बावजूद बीटीसी प्रवेश में अवसर नहीं मिलने पर एक अभ्यर्थी ने पिछले साल हाईकोर्ट में याचिका कर दी थी। हाईकोर्ट के आदेश पर उस अभ्यर्थी को प्रवेश में अवसर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment