शिक्षकों की भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होगी आज
⚫ शिक्षकों की भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होगी आज
इलाहाबाद। यूपी में पिछले चार सालों में एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर की गई भर्तियों से संबंधित मुकदमों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होनी है। हाईकोर्ट के एक दिसंबर के फैसले के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह, दीपक शर्मा और अनिल मौर्य समेत अन्य ने एनसीटीई गाइडलाइन और निसमावली संशोधन के संबंध में याचिकाएं दाखिल की है। नई याचिकाओ में एक दिसंबर 2016 को 16वें संशोधन को निरस्त करने और तकरीबन एक लाख भर्ती को अवैध किए जाने के निर्णय को चुनौती दी गई है। इससे पहले 23 जनवरी को सुनवाई हो चुकी है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के वृहद्पीठ के 31 मई 2013 के टीईटी वेटेज संबंधित निर्णय के खिलाफ दीपक शर्मा व अन्य की याचिकाएं लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट में दीपक शर्मा, अनिल राजभर, समरेन्द्र यादव, अतुल कुमार सिंह आदि शिक्षक पैरवी कर रहे हैं।
’ एकेडमिक मेरिट पर की गई सहायक अध्यापकों की भर्तियां वैध है या अवैध ’ क्या टीईटी या सीटीईटी मेरिट या वेटेज के आधार पर चयन बाध्यकारी है ’ क्या टीईटी या सीटीईटी मात्र एक पात्रता परीक्षा है
No comments:
Post a Comment