72,825 शिक्षक भर्ती के प्रमाण पत्रों की होगी जांच, हाईकोर्ट के निर्देश पर SCERT निदेशक ने फर्जी अभ्यर्थियों से कार्यवाही की रिपोर्ट 30 जिलों के बीएसए से मांगी

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सघन पड़ताल होगी। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने टीईटी 2011 में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 30 जिलों के बीएसए से मांगी है।

टीईटी 2011 में दस्तावेजों के साथ हेरफेर को लेकर काव्य प्रकाश शर्मा और 42 अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की थी। हाईकोर्ट ने सात दिसंबर के आदेश में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर ली। एससीईआरटी निदेशक ने 17 जनवरी को पत्र लिखकर कार्रवाई का व्योरा मांगा है।


वहीं, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्ह ने महाराजगंज जिले में हुई सभी शिक्षक भर्तियों 9770, 10,800, 10 हजार, 15 हजार, 16448, 72825, 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनितों के प्रमाणपत्रों की जांच करवाने को कहा।
72,825 शिक्षक भर्ती के प्रमाण पत्रों की होगी जांच, हाईकोर्ट के निर्देश पर SCERT निदेशक ने फर्जी अभ्यर्थियों से कार्यवाही की रिपोर्ट 30 जिलों के बीएसए से मांगी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:17 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.