कक्षा 5 के 25% बच्चे भी नहीं पढ़ पाते 2 का पाठ, प्रथम संस्था के वार्षिक सर्वे ‘असर' (एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट) में हुआ खुलासा
लखनऊ। यूपी के सरकारी स्कूलों के कक्षा 5 के 24.3 बच्चे कक्षा दो का पाठ पढ़ पाते हैं। वहीं कक्षा 5 के केवल 10.4 फीसदी बच्चे ही गणित में भाग का सवाल हल कर पाते हैं। प्रथम संस्था ने अपना वार्षिक सर्वे ‘असर ’(एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट) जारी कर दिया है। ग्रामीण स्कूलों में सर्वे करने वाली असर ने यह सर्वे यूपी में 70 जिलों में किया है।
यदि पिछले वर्षों के आंकड़ों को देखें तो यूपी में बुनियादी शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। यह हाल तब है जब सपा सरकार ने शिक्षकों को सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और नए शिक्षकों की बम्पर भर्तियां कीं। सर्वे के मुताबिक कक्षा 8 में सरकारी स्कूलों के 25.5 फीसदी बच्चे ही गणित में भाग का सवाल हल कर पाते है जबकि 2014 में 30.5 फीसदी ऐसे बच्चे थे। वहीं कक्षा 3 के केवल 7.9 फीसदी ही ऐसे बच्चे हैं जो घटाने का सवाल कर पाते हैं। इस वर्ष असर ने प्रदेश के लगभग 2000 स्कूलों में सर्वे किया था।
No comments:
Post a Comment