बीटीसी (BTC - 2016) में दाखिले का प्रस्ताव तैयार, जल्द ही अनुमोदन के लिए शासन को भेजने की तैयारी, इस बार बड़ी संख्या में दाखिला मिलने के आसार

इलाहाबाद : बेसिक टीचर्स सर्टिफिकेट (बीटीसी) में युवाओं को इस बार बड़ी संख्या में दाखिला मिलने के आसार हैं। इसके लिए उन्हें दौड़-भाग न करनी पड़े इसकी रूपरेखा लगभग तय हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का दावा है कि बीटीसी 2016 का प्रस्ताव तैयार हो गया है, जल्द ही उसे अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाएगा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वजह से अभी तक दाखिले की तारीखें तय नहीं हो पा रही हैं। माना जा रहा है कि दाखिला चुनाव के बाद ही शुरू हो सकेगा।




प्रदेश में बीटीसी 2016 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव का खाका तैयार हो गया है। असल में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पहले इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया था। उसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व निजी कालेजों को अपनी-अपनी सीटें भरने का मौका दिया जाना था, लेकिन शासन ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद दूसरा प्रस्ताव बना है। इसके लिए प्रदेश भर में हो रही बीएड की काउंसिलिंग एवं अन्य मॉडल देखे गए। तैयारी है कि ऑनलाइन काउंसिलिंग से युवाओं को राहत मिलेगी। प्रदेश में निजी बीटीसी कालेजों की इन दिनों बाढ़ आ गई है। वहां सीटें भरने एवं कटऑफ मेरिट से कम पर दाखिला देने या कटऑफ से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को बैरंग लौटाने की शिकायतें आम हो गई हैं।

बीटीसी (BTC - 2016) में दाखिले का प्रस्ताव तैयार, जल्द ही अनुमोदन के लिए शासन को भेजने की तैयारी, इस बार बड़ी संख्या में दाखिला मिलने के आसार Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 10:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.