शिक्षक पात्रता परीक्षाओं (TETs) में अहम बदलावों की तैयारी, एनसीटीई (NCTE) ने देश के सभी राज्यों से मांगे सुझाव, सभी बदलाव 2019 से होंगे लागू
⚫ सभी बिंदुओं पर मंथन पूरा, नियामक प्राधिकारी जल्द भेजेंगी जवाब
⚫ युवाओं को मिलेंगे ज्यादा मौके लेकिन परीक्षा का पैटर्न होगा कठिन
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अहम बदलाव करने की तैयारी है। टीईटी का जिस तरह से खींचा जा रहा है उसे पार करना बीटीसी एवं अन्य अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं होगा। इसमें युवाओं को मौके भले ही ज्यादा मिलेंगे, लेकिन परीक्षा का पैटर्न ऐसा होगा, जिसे आसानी से उत्तीर्ण नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश के अफसरों का मंथन पूरा हो गया है, जल्द ही रिपोर्ट भेजी जाएगी।
प्रदेश में टीईटी 2011 से लागू है और अब तक पांच बार इसकी परीक्षा भी हो चुकी है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई इस परीक्षा को और प्रभावी बनाने की दिशा में इन दिनों तेजी से काम कर रहा है। एनसीटीई ने देश के सभी राज्यों को कुछ बिंदु भेजे हैं और उन पर सुझाव मांगा है। 2019 से नया कार्यक्रम जारी होने के आसार हैं, वहीं इसमें एक बिंदु यह है कि टीईटी परीक्षा साल में दो बार अनिवार्य रूप से हो, परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रतिशत तय किया जाए, अभ्यर्थी हर विषय को उत्तीर्ण जरूर करें आदि।
No comments:
Post a Comment