गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2024 के पावन राष्ट्रीय पर्व पर माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के संदेश का प्रचार-प्रसार किए जाने के संबंध में
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कई बिंदुओं पर लोगों का ध्यान आकर्षण करवाया। उनके संदेश का प्रचार-प्रसार करने के लिए शिक्षा निदेशक (बेसिक) उप्र ने सूबे के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को पत्र लिखा है।
मंत्री संदीप ने संदेश में कहा है कि भगीरथ प्रयास से शिक्षा व्यवस्था सतत व व्यापक रूप से प्रगति के पथ पर है। नवीन शैक्षिक तकनीकों, संसाधनों, पाठ्यपुस्तकों और परिमार्जित पाठ्यक्रमों से अपनी शिक्षा प्रणाली को समृद्ध बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के आर्थिक रूप से कमजोर, अनाथ, श्रमकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा गवर्नेंस में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
4:54 AM
Rating:




No comments:
Post a Comment