शिक्षामित्र मानदेय माह दिसम्बर 2023 की धनराशि जारी
शिक्षामित्रों का दिसंबर का मानदेय जारी
लखनऊ। शासन ने बेसिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का दिसंबर माह का मानदेय सोमवार को जारी कर दिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जनवरी माह का पूरा मानदेय देने की मांग की है।
प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में तैनात 1.30 लाख शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह मिलता है। इसमें भी जाड़े और गर्मी की छुट्टियों के 15- 15 दिन का मानदेय इन्हें नहीं दिया जाता है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के मुताबिक शिक्षामित्रों के दिसंबर के मानदेय के लिए 130 करोड़ 24 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने मांग की है कि जनवरी में जितने दिन विद्यालय बंद था, उतने दिन का भी मानदेय दिया जाए।
शिक्षामित्र मानदेय माह दिसम्बर 2023 की धनराशि जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:29 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment