उत्कृष्ट TLM को संकलित करते हुए "Innovative TLM Bank" बनाये जाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से 02 उत्कृष्ट TLM का चयन करते हुए विवरण प्रेषित किए जाने के सम्बंध में

प्रत्येक जनपद के 20 TLM को संकलित करते हुए बनाया जाएगा इनोवेटिव TLM बैंक31 जनवरी तक टीएलएम को चयनित करने का निर्देश

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) तैयार कराई जाती है। अब हर जिले में 20-20 शिक्षकों के टीएलएम को इनोवेटिव टीएलएम बैंक में एकत्र किया जाएगा। यह उत्कृष्ट टीएलएम विभिन्न विषयों के लिए माडल होंगे और ऐसे ही सभी विद्यालयों के शिक्षक टीएलएम तैयार कर विद्यार्थियों को और अच्छे ढंग से पढ़ाई कराएंगे। हर जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। यह श्रेष्ठ टीएलएम का चुनाव करेगी।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 31 जनवरी तक इनोवेटिव टीएलएम बैंक के लिए श्रेष्ठ टीएलएम को चयनित कर लिया जाए। राज्य स्तर पर हर जिले से 20-20 यानी कुल 1,500 टीएलएम इस बैंक में एकत्र किए जाएंगे। गणित, विज्ञान व कला सहित अन्य विषयों के लिए शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए इन माडलों में से उन माडल का चयन किया जाएगा जो आसानी से संबंधित पाठ को समझाने में सक्षम हों। कम लागत पर यह तैयार किए गए हों और रखरखाव आसान हो। यह परिषदीय स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले किसी भी विषय से संबंधित हो सकता है। 

फिलहाल, शिक्षकों के बीच अब शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) तैयार करने को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। गुणवत्तापरक टीएलएम तैयार होने से विद्यार्थियों को भी लाभ होगा। कक्षा एक के विद्यार्थियों को वर्ग, गोला व त्रिभुज इत्यादि की आकृतियों पर आधारित माडल बनाकर समझाया जाता है और इसी तरह बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उनके पाठ के अनुसार माडल तैयार किए जाते हैं।


उत्कृष्ट TLM को संकलित करते हुए "Innovative TLM Bank" बनाये जाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से 02 उत्कृष्ट TLM का चयन करते हुए विवरण प्रेषित किए जाने के सम्बंध में


प्राचार्य, डायट के नेतृत्व में समस्त SRG एवं डायट मेंटर्स द्वारा प्रत्येक जनपद से 20 उत्कृष्ट TLM का चयन करते हुए संलग्न प्रारूप पर TLM का विवरण एवं फोटोग्राफ दिनांक 31 जनवरी 2024 तक नीचे दिए गए गूगल लिंक पर अपलोड किया जायेगा।
 
 लिंक- https://Bit.ly/bestTLM



उत्कृष्ट TLM को संकलित करते हुए "Innovative TLM Bank" बनाये जाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से 02 उत्कृष्ट TLM का चयन करते हुए विवरण प्रेषित किए जाने के सम्बंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 10:26 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.