18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 209863 टेबलेट्स संबंधी सूचना का मोबाइल ऐप के माध्यम से Site Readiness Status कराते हुये सत्यापन / मैपिंग किये जाने के सम्बन्ध में
दो लाख में 705 टैबलेट ही चले, कैसे लगे कर्मियों की उपस्थिति, बार-बार के निर्देश के बाद भी नहीं हो रही पोर्टल पर मैपिंग
लखनऊ। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति समेत डिजिटल कामकाज के लिए दिए गए दो लाख से अधिक टैबलेट में से सिर्फ 705 ही चल रहे हैं। वहीं, स्मार्ट क्लास की भी पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है।
स्कूल के रजिस्टरों को डिजिटल करने और रोज की सूचनाएं अपडेट करने के लिए सभी जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में 209863 टैबलेट दिए गए हैं। इनकी मैपिंग कर जानकारी साइट रेडीनेस एप पर अपलोड करनी थी। किंतु ऑनलाइन उपस्थिति व टैबलेट के संचालन के लिए सिम आदि की व्यवस्था न होने से पिछले दिनों इस व्यवस्था का विरोध किया गया। अधिकतर जगहों पर यह शुरू नहीं किए गए, जबकि नवंबर-दिसंबर के अंत में शिक्षकों-विद्यार्थियों व कर्मचारियों की उपस्थिति शुरू होनी थी।
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि प्रदेश के 18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जा रही हैं। इनके सापेक्ष मात्र 2210 विद्यालयों का ही स्मार्ट क्लास का स्टेटस पोर्टल पर अपलोड है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी बीएसए को आवश्यक डाटा पोर्टल पर अपलोड करने और टैबलेट्स की मैपिंग कर संचालन 24 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 209863 टेबलेट्स संबंधी सूचना का मोबाइल ऐप के माध्यम से Site Readiness Status कराते हुये सत्यापन / मैपिंग किये जाने के सम्बन्ध में
18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 209863 टेबलेट्स संबंधी सूचना का मोबाइल ऐप के माध्यम से Site Readiness Status कराते हुये सत्यापन / मैपिंग किये जाने के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment