उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय में मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की सम्भावना के कारण दिनांक 20.01.2024 तक अवकाश के सम्बन्ध में
23 जनवरी से बच्चों के लिए खुलेंगे बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा आठ तक के स्कूल, अब तक केवल प्रशासनिक कार्यों के नाम पर शिक्षक जा रहे थे स्कूल
अब ठंडी की नहीं होगी छुट्टी स्कूलों का बदला समय, 10 बजे से प्रारंभ होगा पठन-पाठन
22 जनवरी 2024
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में अब ठंडी की छुट्टी नहीं होगी। शासन ने स्कूलों का समय बढ़ाते हुए 23 जनवरी से खोलने का निर्देश दिया है। स्कूलों में लंबी छुट्टी होने से पठन-पाठन ठप है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने 20 जनवरी तक बच्चों के लिएअवकाश घोषित कर दिया था। शिक्षकों को प्रशासनिक कार्यों के नाम पर स्कूल जाना पड़ रहा था।
विभागीय अधिकारियों ने अब स्कूलों में छुट्टी नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। बच्चों की सहूलियत के लिए स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने पत्र जारी करके कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में अगले आदेश तक विद्यालय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे। सुबह 10 से 10.15 बजे तक प्रार्थना सभा और योगाभ्यास होगा और दोपहर 12.15 से 12.35 बजे तक मध्यावकाश होगा।
आज बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल, कल गुरु गोविंद सिंह जयंती अवकाश
16 जनवरी 2024
प्रयागराज : शीतलहर के कारण जनमानस कंपकंपा रहा है। शीतलहर को देखते हुए मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है।
सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में परिषद सचिव ने बताया है कि मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में आठवीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषद से संचालित सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। छात्र एवं छात्राएं विद्यालय नहीं आएंगे, जबकि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य दायित्व का निर्वहन करेंगे। अगले दिन बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती अवसर पर पूर्व से ही अवकाश घोषित है।
17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में रहेगा अवकाश, संशोधित पत्र जारी
🆕 15 जनवरी 2024
14 जनवरी 2024
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय में मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की सम्भावना के कारण दिनांक 16.01.2024 से 17.01.2024 तक अवकाश के सम्बन्ध में
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय में मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की सम्भावना के कारण दिनांक 20.01.2024 तक अवकाश के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment