बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु वर्ष 2024 की संशोधित अवकाश तालिका जारी BASIC SHIKSHA PARISHAD Holiday List

बेसिक शिक्षकों को नहीं मिलेगा पितृ विसर्जन का अवकाश


प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के पितृ विसर्जन के अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। 

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से दो जनवरी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके पहले 29 दिसंबर को परिषद ने पितृ विसर्जन के अवकाश की व्यवस्था दी थी। 


बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका में फिर हुआ परिवर्तन,  केवल पुरुषों हेतु देय पितृ–विसर्जन का अवकाश हुआ निरस्त


🆕 03 जनवरी 2024


वर्ष 2024 में परिषदीय विद्यालयों में 112 दिन रहेगा अवकाश, 253 दिन खुलेंगे स्कूल 


31 दिसंबर 2023
पहली बार केवल पुरूष शिक्षकों को पितृ विसर्जन पर मिलेगा विशेष अवकाश

पहली बार बेसिक शिक्षकों को पितृ विसर्जन पर भी अवकाश मिलेगा। इससे पहले महिला शिक्षकों को विशेष अवसरों  पर अतिरिक्त अवकाश मिलता था।


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए वर्ष 2024 की अवकाश तालिका जारी कर दी है। इसमें छह पर्व रविवार के दिन पड़ने से छुट्टी का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस तरह रविवार के पर्वों को शामिल करते हुए साल में 36 के बजाय 30 अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन 27 दिन और शीतकालीन अवकाश 15 दिन रहेगा। शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक होगा। वहीं, ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई अवकाश तालिका के मुताबिक ग्रीष्मावकाश 27 दिन का होगा, जिसमें 3 दिन रविवार है। शीतावकाश 15 दिन का होगा, जिसमें तीन रविवार है। कुल 112 दिन स्कूल बंद रहेंगे। आरटीई एक्ट में प्राथमिक में 200 दिवस और उच्च प्राथमिक में 220 दिवस विद्यालय खुलने का प्रावधान है।



परिषदीय विद्यालयों हेतु वर्ष 2024 में  दिये जाने वाले अवकाशों की संशोधित तालिका जारी

🆕




बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु वर्ष 2024 की अवकाश तालिका जारी  BASIC SHIKSHA PARISHAD Holiday List 


बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु वर्ष 2024 की संशोधित अवकाश तालिका जारी BASIC SHIKSHA PARISHAD Holiday List Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.