इण्टीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत आई0सी0टी0 और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनीटरिंग के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास सेटअप किये जाने के सम्बन्ध में।
पोर्टल पर स्मार्ट क्लास की सूचना अपडेट न करने वाले 32 जिलों के बीएसए पर कार्रवाई संभव
लखनऊ । पोर्टल पर स्मार्ट क्लास की जानकारी अपडेट नहीं करने वाले बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। शासन स्तर पर हुई पड़ताल में 32 जिलों के किसी भी स्कूल ने अपने यहां के स्मार्ट क्लासेज के बारे में पोर्टल पर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस पर शासन ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक से ऐसे जिलों के बीएसए से अपडेशन में लापरवाही का कारण पूछने के साथ- साथ स्मार्ट क्लासेज का विवरण अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं।
शासन के निर्देश के बाद स्कूल महानिदेशक ने संबंधित सभी बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) को 20 जनवरी तक पोर्टल पर स्मार्ट क्लास की स्थिति अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के प्राइमरी व अपर प्राइमरी समेत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में इंटीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूली शिक्षा के तहत कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड, स्मार्ट सिटी एवं अन्य माध्यमों से स्कूलों में स्मार्ट क्लास द्वारा बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसमें स्मार्ट बोर्ड अर्थात एलईडी स्क्रीन पर रोचक तरीके से पढ़ाई कराई जाती है।
सरकार के अलावा कारर्पोरेट व अन्य स्त्रोतों से स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित किये जाने की व्यवस्था है लिहाजा सरकार ने जिले के किन-किन स्कूलों में कितने स्मार्ट क्लास संचालित किए जा रहे हैं या और कितने स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की तैयारी है, इसकी अद्यतन जानकारी पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
सूचनाएं देने में बरेली वाराणसी सबसे आगे
स्कूलों में स्मार्ट क्लास के बारे में सूचनाएं अपडेट करने में वाराणसी और बरेली सबसे आगे है। पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार वाराणसी के 1153 स्कूलों में से 315 में स्मार्ट क्लास संचालित की जा रही है जबकि बरेली के 2496 स्कूलों में से 600 स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित किए जा रहे हैं।
इंटीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूल शिक्षा के तहत कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड, स्मार्ट सिटी एवं अन्य माध्यमों से स्मार्ट क्लास स्थापित करने के दिए गए थे निर्देश
स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कराने में वाराणसी और बरेली अव्वलतो बलिया सबसे पीछे
10 जिलों में 300 से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास
213 स्कूल प्रयागराज में, लखनऊ 126, गोरखपुर में 148
प्रयागराज । प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास से पढ़ाने में वाराणसी और बरेली जैसे जिले आगे हैं। वहीं सबसे खराब स्थिति बलिया की है जहां मात्र नौ स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकी है। इंटीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूली शिक्षा के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड, स्मार्ट सिटी एवं अन्य माध्यमों से स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे।
पोर्टल पर जिलों की ओर से अपडेट सूचना के अनुसार दस जिलों में 300 से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई हो रही है। हरदोई के 3459 स्कूलों में से सर्वाधिक 857 में स्मार्ट क्लास लगवाई जा चुकी है। कासगंज के 1265 स्कूलों में 803, बरेली 2496 स्कूलों में से 600, बिजनौर 2137 स्कूलों में 538, बुलंदशहर 1883 विद्यालयों में 371, श्रावस्ती 984 स्कूलों में से 352, चित्रकूट 1262 में 320 जबकि वाराणसी के 1153 स्कूलों में से 315 में स्मार्ट क्लास लगी है। सिद्धार्थनगर के 2268 विद्यालयों में से 309 और सोनभद्र के 2073 विद्यालयों में से 303 में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 20 जनवरी तक पोर्टल पर सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार सीएसआर, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड और शिक्षकों के व्यक्तिगत प्रयास से स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगवाई गई है। पोर्टल पर प्रयागराज के 213 स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगने की ही सूचना अपलोड है जबकि यह संख्या 275 के आसपास है। इसे अपडेट करवाया जा रहा है।
22 जिलों में 10 से 50 स्कूलों में हाईटेक कक्षाएं
22 जिलों में 10 से लेकर 50 परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में ही हाईटेक कक्षाएं लगाई जा सकी है। इटावा 16, कन्नौज 17, बस्ती, बदायू, हापुड़ व प्रतापगढ़ में 20-20, हाथरस 23, आगरा 24, पीलीभीत 26, कौशाम्बी 27, उन्नाव 28, कुशीनगर 29, अलीगढ़ 35, अम्बेडकरनगर 42, संभल 44, अमरोहा व गोंडा 45-45, बहराईच व चंदौली 46-46, फर्रुखाबाद व गाजियाबाद 49-49 जबकि महराजगंज के 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है
इण्टीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत आई0सी0टी0 और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनीटरिंग के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास सेटअप किये जाने के सम्बन्ध में।
इण्टीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत आई0सी0टी0 और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनीटरिंग के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास सेटअप किये जाने के सम्बन्ध में।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment