डीएलएड प्रशिक्षण-2023 : अल्पसंख्यक कोटे के अन्तर्गत लिये गये प्रवेश को ऑनलाइन फीड किया जाने विषयक विज्ञप्ति जारी

डीएलएड प्रशिक्षण-2023 : अल्पसंख्यक कोटे के अन्तर्गत लिये गये प्रवेश को ऑनलाइन फीड किया जाने विषयक विज्ञप्ति जारी


डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 ऑनलाइन आवेदन/प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 26.05.2023, दिनांक 24.08.2023 एवं दिनांक 19.01.2024 द्वारा प्रदत्त निर्देशों एवं समयसारिणी एवं तद्क्रम में समय-समय पर कार्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रदेश के राजकीय डायट/निजी डी०एल०एड० संस्थानो में, ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 के प्रवेश की कार्यवाही सम्पादित करायी जा चुकी है। 

शासनादेश सं0 390/अरसठ-4-2023-2067/2013 बेसिक शिक्षा अनुभाग-4, दिनांक 26.05.2023 द्वारा निर्गत मार्गदर्शी सिद्धान्त के विन्दु सं0 11 में अल्पसंख्यक संस्थानों द्वारा आवंटित सीटों के सापेक्ष 50 प्रतिशत सीटों पर स्वयं प्रवेश की कार्यवाही किये जाने एवं विन्दु सं० 11 (vi) में अल्पसंख्यक कोटे के अन्तर्गत लिये गये प्रवेश को ऑनलाइन फीड किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

शासनादेश दिनांक 26.05.2023 के विन्दु सं0 11 के उपविन्दु (vi) में दिये गये निर्देश के अनुपालन में डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक संस्थाओं द्वारा अल्पसंख्यक कोटे के अन्तर्गत प्रवेश लिये गये अभ्यर्थियों का विवरण, वेवसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध कॉलेज लॉगिन/पासवर्ड के माध्यम से फीड किये जाने एवं लिये गये प्रवेश की सूची को डायट द्वारा स्वीकृत किये जाने हेतु समय सारिणी निम्नवत् है।


डीएलएड प्रशिक्षण-2023 : अल्पसंख्यक कोटे के अन्तर्गत लिये गये प्रवेश को ऑनलाइन फीड किया जाने विषयक विज्ञप्ति जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:30 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.