लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये टेबलेट्स के संबंध में दिशा निर्देश

शिक्षामित्र व अनुदेशकों को भी टैबलेट, एकल शिक्षक-प्रधानाध्यापक वाले विद्यालयों को लेकर की गई व्यवस्था

परिषदीय विद्यालयों में डिजिटलीकरण के लिए दिए गए दो लाख टैबलेट

लखनऊ। बेसिक विद्यालयों में 12 रजिस्टर को डिजिटल करने में जुटा विभाग अब जरूरत पड़ने पर शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी टैबलेट देगा। विभाग की ओर से प्रति विद्यालय प्रधानाचार्य व शिक्षक को दो टैबलेट दिए गए थे। लेकिन कुछ विद्यालयों के एकल शिक्षक- प्रधानाध्यापक होने के कारण टैबलेट वितरण में दिक्कतें आ रही थीं। इस पर विभाग ने इन्हें प्रयोग में लाने व इनकी मैपिंग के निर्देश दिए हैं।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि एकल प्रधानाध्यापक-शिक्षक वाले परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र व अनदेशकों को टैबलेट दिया जाए। इसके माध्यम से छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम आदि सभी 12 रजिस्टरों को डिजिटल करने की प्रक्रिया तेज की जाए। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि शत- प्रतिशत टैबलेट वितरण व मैपिंग कर इसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड की जाए। यह भी कहा है कि आगे अगर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक-शिक्षक की तैनाती की जाती है तो शिक्षामित्र या अनुदेशक को दिए गए टैबलेट संबंधित शिक्षक-प्रधानाध्यापक को हस्तगत कर दिए जाएंगे। 


लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये टेबलेट्स के संबंध में दिशा निर्देश




लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये टेबलेट्स के संबंध में दिशा निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.