पीएम श्री योजना के अन्तर्गत पीएम श्री विद्यालयों में Sport & Physical Education वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय किये जाने वाले खेल उपकरण हेतु दिशाथ्-निर्देश एवं धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में
पीएमश्री स्कूलों में 50-50 हजार से खरीदी जाएगी खेल सामग्री
लखनऊ : प्रदेश में 570 परिषदीय प्रधानमंत्री स्कूल फार राजनिंग इंडिया (पीएमश्री) विद्यालयों में 50-50 हजार रुपये से खेल सामग्री खरीदी जाएगी। सभी विद्यालयों को कुल 2.85 करोड़ रुपये की धनराशि इसके लिए दी गई है। विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुझान बढ़ाने के लिए यह उपाय किए जा रहे हैं।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों के लिए तत्काल इस धनराशि से खेल सामग्री खरीदी जाए। छात्रों को क्रिकेट, हाकी, फुटबाल, दौड़, ऊंची कूद,
लंबी कूद व वालीबाल सहित विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार खेलने का अवसर मिलेगा। रस्सीकूद व खो-खो इत्यादि खेलों में भी इन्हें पारंगत बनाया जाएगा।
परिषदीय पीएमश्री स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए धनराशि दी गई है।
पीएम श्री योजना के अन्तर्गत पीएम श्री विद्यालयों में Sport & Physical Education वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय किये जाने वाले खेल उपकरण हेतु दिशाथ्-निर्देश एवं धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में
पीएम श्री योजना के अन्तर्गत पीएम श्री विद्यालयों में Sport & Physical Education वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय किये जाने वाले खेल उपकरण हेतु दिशाथ्-निर्देश एवं धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:27 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment