शिक्षक भर्ती में कटऑफ भेजने की प्रक्रिया आज से

  • जिलों में कटऑफ भेजे जाने के बाद तय किया जाएगा काउंसलिंग का कार्यक्रम
  • विभागीय जानकारों की मानें तो कम से कम तीन बार की जाएगी काउंसलिंग
  • पहली काउंसलिंग से रिक्त बचने वाले पदों के लिए की जाएगी दूसरी और तीसरी काउंसलिंग
  • काउंसलिंग में शामिल होने मात्र से नहीं किया जा सकेगा नियुक्ति के लिए दावा
  • टीईटी में 55 फीसदी अंक वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को पात्र मान जारी की सूची
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलों में कटऑफ भेजने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके आधार पर विज्ञापन प्रकाशित करते हुए मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने गुरुवार को काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिया है। इसके अलावा टीईटी में 55 फीसदी अंक पाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को पात्र मानते हुए उनकी सूची भी जारी कर दी गई है।
प्रदेश में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की होने वाली भर्ती के लिए रैंक जारी की जा चुकी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने गुणांक के आधार पर कटऑफ तय कर लिया है। इसे जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करने की योजना है। जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इसे कब चस्पा किया जाएगा, इस पर फैसला अभी नहीं किया जा सका है। जिलों में कटऑफ भेजे जाने के बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम तय किया जाएगा। विभागीय जानकारों की मानें तो कम से कम तीन बार काउंसलिंग की जाएगी। पहली काउंसलिंग से रिक्त बचने वाले पदों के लिए दूसरी और तीसरी काउंसलिंग की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि काउंसलिंग में शामिल होने मात्र से नियुक्ति के लिए दावा नहीं किया जा सकेगा। काउंसलिंग में जाने के लिए कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाएगा।
                                            {साभार-अमर उजाला}
शिक्षक भर्ती में कटऑफ भेजने की प्रक्रिया आज से Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:03 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.