जनपहल रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण आज से, RTE के तहत सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के सहयोग से विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए 16 नवम्बर से 6 मार्च तक होगा प्रसारण : देखें कार्यक्रम का तिथिवार विवरण


‘जनपहल रेडियो कार्यक्रम' का प्रसारण आज से
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के सहयोग से नवगठित विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए ‘‘जनपहल रेडियो कार्यक्रम’ का प्रसारण प्रसार भारती के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश केन्द्रों के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 16 नवम्बर से छह मार्च तक किया जाएगा।
राज्य परियोजना निदेशक जी एस प्रियदर्शी द्वारा सभी जिलों में कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।श्री प्रियदर्शी ने बताया कि कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु यह है कि विद्यालय के शिक्षक, अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं स्थानीय परिवारों के सदस्यों को विद्यालय प्रांगण में आमंत्रित कर कार्यक्रम सुनवाये जाने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत निर्देश प्रेषित किये गये हैं।
जनपहल रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण आज से, RTE के तहत सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के सहयोग से विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए 16 नवम्बर से 6 मार्च तक होगा प्रसारण : देखें कार्यक्रम का तिथिवार विवरण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:42 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.