‘माननीय’ भी परखेंगे स्कूलों की व्यवस्था : रामगोविन्द चौधरी
- परिषदीय स्कूलों के बच्चे पहनेंगे प्राइवेट स्कूलों की तरह स्कर्ट और टाई
- शिक्षामित्रों की मेहनत को देखते हुए उन्हें टीईटी के दायरे से रखा गया है दूर
- प्रशिक्षण खत्म होते हीशिक्षामित्रों को बतौर सहायक अध्यापक मिलेगी नियुक्ति
- शिक्षामित्रों का मानदेय होगा पांच हजार
बागपत : बाल विकास पुष्टाहार और बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। सांसद, विधायक समेत अन्य जन प्रतिनिधि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर अपने सुझाव देंगे। इन्हीं के आधार पर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
पूर्व विधायक एवं सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साहब सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने माना कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरा है। नौकरी के नाम पर खानापूरी करने वाले शिक्षकों पर सरकार शिकंजा कसेगी ताकि शिक्षा का स्तर सुधर सके।
सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान आदि जन प्रतिनिधि स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की खामियों को दूर करने के सुझाव रजिस्टर में दर्ज करेंगे। संबंधित अधिकारी व मंत्री को इसकी प्रतिलिपि जाएगी। अगर उन्हें कोई गड़बड़ी दिखाई देती है तो वह संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति बीएसए से भी कर सकते हैं।

‘माननीय’ भी परखेंगे स्कूलों की व्यवस्था : रामगोविन्द चौधरी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:35 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:35 PM
Rating:


No comments:
Post a Comment