मॉडल स्कूल नए सत्र से दाखिले को तैयार : 1158 शिक्षकों की होगी भर्ती

अभिभावकों की जेब मोटी नहीं है और वे चाहकर भी अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय या फिर निजी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं तो अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभिभावक आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से मॉडल स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इन स्कूलों में बच्चों को वैसी ही शिक्षा दी जाएगी जैसी केंद्रीय विद्यालयों या फिर बड़े स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर दी जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग नए सत्र से पहले चरण में करीब 148 मॉडल स्कूलों में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी कर रहा है।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। केंद्र ने पहले चरण में 2010-11 में 148 और दूसरे चरण 2012-13 में 45 मॉडल स्कूल मंजूर किए हैं। इनमें से करीब 148 स्कूलों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसे जल्द ही कार्यदायी संस्थाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद को हैंडओवर कर देंगी। इन स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से दाखिले की तैयारी चल रही है। पहले साल कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। इसके बाद 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी 11वीं कक्षा में जाएंगे। इसके साथ ही 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

मॉडल स्कूलों में अलग से शिक्षकों की भर्ती होगी। प्रत्येक मॉडल स्कूल में एक हेडमास्टर और 5 सहायक अध्यापक होंगे। इस तरह 193 स्कूलों में 1158 शिक्षकों, 386 लिपिकों और 386 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियां की जाएंगी। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कार्यदायी संस्था के माध्यम से रखे जाएंगे, जबकि अन्य भर्तियां विभागीय स्तर पर की जाएंगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
कहां कितने स्कूल
आगरा 6, अलीगढ़ 5, इलाहाबाद 3, अंबेडकरनगर 4, अमेठी 5, अमरोहा 2, आजमगढ़ 1, बदायूं 3, बांदा 1, बरेली 7, बस्ती 3, बलिया 2, भदोही 2, बिजनौर 3, बुलंदशहर 10, चंदौली 1, चित्रकूट 3, देवरिया 1, एटा 6, फर्रुखाबाद 1, फतेहपुर 6, गौतमबुद्धनगर 1, गोंडा 1, गोरखपुर 1, हमीरपुर 4, हाथरस 4, हरदोई 3, जालौन 3, झांसी 3, जौनपुर 1, कन्नौज 3, कासगंज 5, कौशांबी 4, कुशीनगर 4, खीरी 1, लखनऊ 3, महाराजगंज 2, महोबा 4, मैनपुरी 2, मथुरा 7, मुरादाबाद 1, महोबा 1, मेरठ 3, मिर्जापुर 3, मुजफ्फरनगर 5, मऊ 4, संभल 2, पीलीभीत 4, प्रतापगढ़ 7, रायबरेली 7, रामपुर 1, सहारनपुर 5, शाहजहांपुर 1, शामली 3, सोनभद्र 4, सुल्तानपुर 4, श्रावस्ती 1, सीतापुर 5, उन्नाव 1 व वाराणसी में 1 मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं।
खबर साभार : अमर उजाला 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
मॉडल स्कूल नए सत्र से दाखिले को तैयार : 1158 शिक्षकों की होगी भर्ती Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.