प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर जल्द ही ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया :
- ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, परिषद से मांगा गया प्रस्ताव
लखनऊ
(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक
अध्यापक के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों पर बीटीसी
और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन ऑनलाइन
लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की छूट होगी। शासन स्तर पर
उच्चाधिकारियों की बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है। बेसिक शिक्षा परिषद
के सचिव संजय सिन्हा से भर्ती संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया
है, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
प्रदेश
में बीटीसी और टीईटी पास करने के बाद हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार घूम रहे
हैं। वे बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से लेकर अन्य अधिकारियों तक
को ज्ञापन दे चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग को इन प्रशिक्षितों को नौकरी
प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देनी है। सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर ही शासन को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की
अनुमति मांगी थी। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में परिषद के
प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।
खबर साभार : अमर उजाला
प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर जल्द ही ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया :
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:50 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment