टीईटी 2014 के शीघ्र होने की संभावना
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2014 के लिए 20 नवम्बर के बाद आनलाइन आवेदन पत्र लिये जाने की तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में होने की संभावना है। इसके लिए पहले दिसम्बर में आनलाइन आवेदन लिये जाने और फरवरी के अन्तिम हफ्ते में परीक्षा की संभावना थी। सूत्रों ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश आया है कि टीईटी- 2014 के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवम्बर के बाद से लेने और परीक्षा के दिसम्बर के अन्तिम हफ्ते में कराने का कार्यक्रम तय किया जाए। इसी आधार पर परीक्षा होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि दिसम्बर में टीईटी हो जायेगी। 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।
टीईटी 2014 के शीघ्र होने की संभावना
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:47 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment