सात वर्ष बाद सीटी की 80 सीटों पर शुरू होने जा रहा प्रशिक्षण
इलाहाबाद। सात वर्ष बाद दो वर्षीय सीटी नर्सरी की 80 सीटों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र लेने की आनलाइन तैयारियां शुरू हो गयी है। संभावना है कि एक-दो दिन में प्रशिक्षण के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से विज्ञापन जारी हो जाएगा। सीटी नर्सरी में वर्ष 2007 में अन्तिम बैच में प्रवेश हुआ था जबकि परीक्षा 2010 में हुई थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाएं ही सीटी नर्सरी के लिए आवेदन कर सकती हैं। उनकी उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। योग्यता स्नातक (50 प्रतिशत अंक) होगी। एससी/एसटी अभ्यर्थियों को शुल्क Rs 200 और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क Rs 400 ई- चालान से जमा करना होगा।
सात वर्ष बाद सीटी की 80 सीटों पर शुरू होने जा रहा प्रशिक्षण
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment