बेसिक शिक्षा राज्य मंत्रियों के कार्यो का बंटवारा : सचिव बेसिक शिक्षा ने जारी किया आदेश

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के तीनों राज्य मंत्रियों के कार्यक्षेत्र बांट दिए गए हैं। सभी को अलग-अलग कार्य आवंटित किए जाने के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह निर्माण संबंधी समस्त कार्य एवं संस्था का निर्माण, पाठ्य पुस्तक की गुणवत्ता एवं आपूर्ति में अनियमितताओं के निवारण की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही लखनऊ, फैजाबाद, देवीपाटन, गोरखपुर, कानपुर एवं इलाहाबाद मंडलों में यूनिफार्म की गुणवत्ता एवं वितरण में अनियमितता के निवारण तथा इन्हीं मंडलों में लिपिक संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अधिष्ठान संबंधी समस्त कार्य भी देखेंगे। इसके अलावा बेसिक शिक्षा मंत्री की अनुपलब्धता में विधान सभा में प्रश्नोत्तर संबंधी कार्य भी देखेंगे। 

दूसरी ओर राज्य मंत्री वसीम अहमद को वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, चित्रकूट एवं झांसी मंडलों में यूनिफार्म की गुणवत्ता एवं वितरण में अनियमितता के निवारण संबंधी कार्य तथा इन्हीं मंडलों में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के अधिष्ठान संबंधी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही मिड-डे-मील की गुणवत्ता, वितरण एवं अनियमितता के निवारण संबंधी कार्य भी श्री अहमद ही देखेंगे। 

राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया को मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली और मुरादाबाद मंडल में यूनिफार्म की गुणवत्ता एवं वितरण में अनियमिततता के निवारण संबंधी कार्य व इन्हीं मंडलों में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों केअधिष्ठान संबंधी कार्य देखेंगे।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्रियों के कार्यो का बंटवारा : सचिव बेसिक शिक्षा ने जारी किया आदेश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:59 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.