डीपीएड प्रशिक्षण के लिए भी करना होगा ऑनलाइन आवेदन
दो वर्षीय शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण (डीपीएड)-2014-15 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऐसे अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविालय अथवा महाविालय से स्नातक परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 5 प्रतिशत अंकों की छूट रहेगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीपीएड प्रशिक्षण में चयन शैक्षिक गुणांक तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट के अनुसार किया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में भरे गए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आगणन करते हुए राज्य स्तर की वरिष्ठता सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद तैयार करेंगी। बुलाए जाएंगे तीन गुना अभ्यर्थी डीपीएड में कुल सीटों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को वरिष्ठताक्रम में मेरिट के अनुसार शारीरिक दक्षता मापन परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने पर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 अंकों की होगी। सामान्य श्रेणी के लिए 400 रुपए होगा आवेदन शुल्क डीपीएड प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए का शुल्क तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए होगा। निर्धारित शुल्क ई-चालान द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा करना होगा।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
डीपीएड प्रशिक्षण के लिए भी करना होगा ऑनलाइन आवेदन
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:47 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment