बीएड में अभ्यर्थियों का रूझान हुआ कम, दाखिले के लिए सिर्फ 2.14 लाख ने कराया पंजीकरण; पंजीकरण की अंतिम तिथि खत्म

  • बीएड में अभ्यर्थियों का रूझान हुआ कम
  • दाखिले के लिए सिर्फ 2.14 लाख ने कराया पंजीकरण

लखनऊ। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015 में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शनिवार को अंतिम दिन था। देर रात तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 214993 पहुंच चुकी थी। इनमें 161594 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दिया। 148762 स्टूडेंट्स फॉर्म भरकर जमा कर चुके थे। आखिरी दिन रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या अच्छी खासी थी, फिर भी यह पिछले साल से करीब ढाई लाख आवेदनों का आंकड़ा नहीं छू पाया। एनआईसी रात्रि 12 बजे तक की अंतिम संख्या रविवार को ही बता पाएगा।
प्रवेश परीक्षा के कोऑर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया इस बार बीते साल से अधिक फॉर्म आना मुश्किल है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दाखिला लेने वालों को बीएड की डिग्री दो साल में मिलेगी। इसी नाते स्टूडेंट्स ने अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई। प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती होने के बाद माना जा रहा था कि इस बार अभ्यर्थियों का रूझान बढ़ेगा। मगर रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन जो आंकड़े आए हैं उससे साफ जाहिर है कि स्टूडेंट्स अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। शनिवार देर रात तक जिन 214993 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है उनमें 93093 महिलाएं और 55031 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा 37 ट्रांसजेंडर ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है।

अगर आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स व एग्रीकल्चर स्ट्रीम के अनुसार देखा जाए तो आर्ट्स के 99325, सांइस के 38988, कॉमर्स के 9911 और एग्रीकलचर स्ट्रीम के 728 अभ्यर्थी इनमें शामिल हैं। शनिवार को रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थी 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे और 10 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की फोटो कापी डॉक्युमेंट सहित लखनऊ विश्वविद्यालय को डाक के जरिये भेजने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म www.upbed.nic.in पर उपलब्ध हैं।




खबर साभार : अमर उजाला


  • बीएड में पंजीकरण करने वालों की संख्या दो लाख के पार पहुंची
  • बीएड में पंजीकरण की अंतिम तिथि खत्म,
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि दस मार्च

डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। बीएड ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण के अंतिम दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने नामंकन किया। शनिवार को बीएड में दाखिला लेने का चाह रखने वालों की तादात के बाद अब पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2,15000 पहुंच गई है। पंजीकरण प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों ने शनिवार रात 12 बजे तक नामांकन करवाया है, वे अभ्यर्थी दस मार्च तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद किसी तरह से तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। बीएड में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि विवि ने इस बार पंजीकरण के लिए 215000 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। जबकि 161594 आवेदकों ने फीस जमा कर दी है। विवि में फीस जमा कर तकरीबन 148762 अभ्यर्थियों ने फार्म की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। शासन ने इस बार बीएड प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने की बागडोर लविवि को सौंपी थी। बीएड पाठ्यक्रम में विवि ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद (एनसीटीई) की सिफारिशों का पालन करते हुए बीएड को दो वर्ष का कर दिया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभ्यर्थी बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद वेबसाइट लॉक कर दी जाएगी। सत्र समय रहते शुरू हो जाए इसलिए आवेदन तिथि किसी भी हाल में नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से दस मार्च तक हर हाल में फीस जमा करने को कहा है।

खबर साभार :  डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
बीएड में अभ्यर्थियों का रूझान हुआ कम, दाखिले के लिए सिर्फ 2.14 लाख ने कराया पंजीकरण; पंजीकरण की अंतिम तिथि खत्म Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.