स्कूल चलो अभियान में सभी विभागों को शामिल करने के निर्देश : 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं
लखनऊ। प्रदेश में चल रहे स्कूल चलो अभियान में अब सभी विभागों की मदद ली
जाएगी, ताकि इसको और प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके। प्रदेश के
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि
वे सभी विभागों की बैठक लेकर उन्हें भी इस अभियान में लगायें। उन्होंने
कहा कि 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही
क्षम्य नहीं होगी। चौधरी ने कहा कि नये सत्र में किसी भी स्कूल में
शिक्षकों की कमी नहीं होगी। इसके लिए रिक्त पदों को भरा जा रहा है।
खबर साभार : सहारा
स्कूल चलो अभियान में सभी करें मदद
बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने स्कूल चलो
अभियान प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस
अभियान में सभी विभागों का सहयोग लिया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
अपने-अपने जिलों में इस अभियान को सफल बनाए। यदि इस काम में किसी भी बीएसए
ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि
अभियान की सफलता के लिए हर जिले में इसकी नियमित समीक्षा हो और इसकी सूचना
शासन स्तर पर उपलब्ध कराई जाए।
स्कूल चलो अभियान में सभी विभागों को शामिल करने के निर्देश : 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:31 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment