बीएड के लिए काउंसलिंग आज से : 1 से 5000 तक की मेरिट वाले होंगे शामिल होंगे आज
- बीएड के लिए काउंसलिंग आज से
- राजधानी में पहले दिन 692 अभ्यर्थी होंगे शामिल
लखनऊ।
प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू
होगी। इसके लिए 19 काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार को इन सभी
केंद्रों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का ट्रायल किया गया। पहले दिन 5 जून को
मेरिट रैंक 1 से लेकर 5000 तक के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
किया जाएगा। इसके लिए उन्हें सवेरे 10 बजे काउंसिलिंग सेंटर पहुंचना होगा।
राजधानी लखनऊ में विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में दो
काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन इन केंद्रों पर 692 अभ्यर्थी
काउंसलिंग में शामिल होंगे। इस साल बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा और
काउंसलिंग की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय पर है।
- इन हेल्पलाइन नंबरों पर मिलेगी मदद
काउंसलिंग
के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर
8948265022, 9532018205, 9532018201, 0522-2740200, 300, 600 पर सुबह 10 से
शाम 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी काउंसलिंग लेटर www.upbed.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
- प्रदेश में कुल काउंसलिंग केंद्र 19
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 1,62,564
- कुल बीएड कॉलेज 1,752
- कुल बीएड सीटों की संख्या 1,79,100
- अनुदानित औरसरकारी कॉलेज 100
- सेल्फ फाइनेंस कॉलेज 1,652
- अनुदानित व सरकारी कॉलेजों में कुल सीट 7,670
- सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में कुल सीटें 1,71,430
- पहला- काउंसलिंग सेंटर पर टोकन लेना
- दूसरा- शैक्षणिक अभिलेखों और प्रमाण पत्रों का सत्यापन
- तीसरा- काउंसलिंग शुल्क जमा करना
- चौथा- अभ्यर्थी के नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओपीटी) भेजा जाना
- पांचवां- अभ्यर्थी को www.upbed.nic.in वेबसाइट पर जाकर चॉइस लॉक करनी होगी
- छठा- कॉलेज का आवंटन
- सातवां- आवंटित कॉलेज का शुल्क भुगतान करना।
- आठवां- आवंटन पत्र मिलने के बाद तीन दिन में कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराना।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी
संयुक्त
प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को
काउंसलिंग सेंटर पर 500 रुपये और 5000 रुपये के दो ड्राफ्ट लेकर आने होंगे।
दोनों ही ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के नाम देय होगा।
यहां डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के बाद अभ्यर्थी को वन टाइम
पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा, जो सीधा उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा। प्रो.
शर्मा ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के
समय जो मोबाइल नंबर पंजीकृत किया था, उसे बदल दिया हो तो नया मोबाइल नंबर
काउंसलिंग सेंटर पर जरूर अपडेट कराएं। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनके पास
पासवर्ड नहीं पहुंचेगा, जिसके बना चॉइस लॉक संभव नहीं है। वेरिफिकेशन के
बाद चॉइस लॉक के लिए तीन दिन मिलेगा और चौथे दिन कॉलेज अलॉटमेंट की सूची
जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक चॉइस भरें,
जिससे प्रवेश से वंचित न रहें। कॉलेज अलॉटमेंट न होने पर 5000 रुपये का
ड्राफ्ट वापस कर दिया जाएगा।
खबर साभार : अमर उजाला
बीएड के लिए काउंसलिंग आज से : 1 से 5000 तक की मेरिट वाले होंगे शामिल होंगे आज
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:56 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment