प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा 10 जून तक होगा ऑनलाइन, अब तक 56,725 ने किया जॉइन, 24 जिलों से नहीं दी गई सूचना

  • प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा 10 तक होगा ऑनलाइन
  • अब तक 56,725 ने किया जॉइन, 24 जिलों से नहीं दी गई सूचना

लखनऊ। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा 10 जून तक ऑनलाइन कर देगा। इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर जिलों से सूचना मांगी गई है। प्रदेश के 24 जिले ऐसे हैं जो बार-बार निर्देश के बाद भी निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जॉइनिंग करने वालों के प्रमाण पत्रों का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप पर तत्काल भेज दिया जाए, जिससे उसे ऑनलाइन किया जा सके।
प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में अब तक 56,725 अभ्यर्थी जॉइन कर चुके हैं। प्रक्रिया अभी जारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 30 जून तक सभी पात्रों को जॉइन करा दिया जाए, लेकिन जितने जॉइन कर चुके हैं उनका ब्यौरा तत्काल भेज दिए जाए, जिससे 10 जून तक उसे ऑनलाइन किया जा सके। आगरा, मैनपुरी, मथुरा, फीरोजाबाद, एटा, पीलीभीत, मुरादाबाद, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, हरदोई, उन्नाव, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बहराइच, हमीरपुर और महोबा के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से तत्काल सूचना मांगी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एक जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी इन्हें तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अभी तक इसे भेजा नहीं गया है। 

खबर साभार : अमर उजाला 




परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के ब्यौरे को 10 जून तक ऑनलाइन करने का इरादा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी देते हुए उनसे जिले में कार्यभार ग्रहण करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का विवरण एक्सेल और पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति पाने की शिकायत सुप्रीम कोर्ट से की गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पांच मई को राज्य सरकार को कार्यभार ग्रहण करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का आदेश दिया था। एससीईआरटी के मांगने पर भी कई जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने यह विवरण अब तक नहीं उपलब्ध कराया है।राब्यू, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के ब्यौरे को 10 जून तक ऑनलाइन करने का इरादा है। 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी देते हुए उनसे जिले में कार्यभार ग्रहण करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का विवरण एक्सेल और पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति पाने की शिकायत सुप्रीम कोर्ट से की गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पांच मई को राज्य सरकार को कार्यभार ग्रहण करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का आदेश दिया था। एससीईआरटी के मांगने पर भी कई जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने यह विवरण अब तक नहीं उपलब्ध कराया है।

साभार : दैनिक जागरण 


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्यौरा 10 जून तक होगा ऑनलाइन, अब तक 56,725 ने किया जॉइन, 24 जिलों से नहीं दी गई सूचना Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.