बीटीसी का सत्र होगा नियमित, इसी माह आवेदन लेकर जुलाई में सत्र शुरू करने की तैयारी, सत्र 2014 को शून्य घोषित कर 2015 के दाखिले के लिए मांगा प्रस्ताव

  • बीटीसी का सत्र नियमित होगा
  • इसी माह आवेदन लेकर जुलाई में सत्र शुरू करने की तैयारी
  • सत्र 2014 को शून्य घोषित कर 2015 के दाखिले के लिए मांगा प्रस्ताव

राज्य सरकार बीटीसी का सत्र नियमित करने जा रही है। इसके लिए एक सत्र यानी 2014 को शून्य घोषित करते हुए वर्ष 2015 के सत्र में दाखिला दिया जाएगा। हर साल जून में आवेदन लेकर जुलाई में सत्र शुरू किया जाएगा जिससे बीटीसी का सत्र नियमित हो जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से प्रस्ताव मांगा है। उनका कहना है कि प्रस्ताव मिलते ही दाखिले का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। इसलिए बीटीसी करने के लिए मारामारी रहती है। प्रदेश में बीटीसी का एक सत्र लेट चल रहा है। वर्ष 2013 सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य सरकार चाहती है कि एक सत्र शून्य कर दिया जाए जिससे नियमित रूप से हर साल बीटीसी का सत्र शुरू किया जा सके। मौजूदा समय प्रदेश में बीटीसी की 45,550 सीटें हैं। इनमें 702 निजी कॉलेजों में 351,00 तथा डायटों में 10,450 सीटें हैं। अभी बीटीसी की 4050 सीटें और बढ़ने वाली हैं। इसे मिलाकर करीब 49,600 सीटें बीटीसी की हो जाएंगी। बीटीसी के लिए पहले की तरह ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और अभ्यर्थियों को मनचाहे जिलों में आवेदन की छूट होगी।

खबर साभार : अमर उजाला


बीटीसी 2014 के सत्र को शून्य घोषित कर 2015 का सत्र शुरू करने के लिए शासन ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से प्रस्ताव मांगा है।  बीटीसी सत्र अपने नियत समय से एक साल पीछे चल रहा है। बीटीसी 2014 का जो सत्र पिछले साल जुलाई में शुरू हो जाना चाहिए था, उसके लिए अब तक शासन को प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका है।

‘दैनिक जागरण’ को दिये गए साक्षात्कार में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बीटीसी सत्र 2014 को शून्य घोषित करने की बात कही थी। यह कहते हुए कि इससे समय से पीछे चल रहे बीटीसी सत्र को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में एससीईआरटी से प्रस्ताव मांगेंगे। इसी क्रम में शासन ने एससीईआरटी से बीटीसी 2014 सत्र को शून्य घोषित करने का प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव आने के बाद आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

साभार : दैनिक जागरण

बीटीसी 2015 के लिये मांगा प्रस्ताव

राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाताराज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से बीटीसी 2014 के सत्र को शून्य करने और बीटीसी 2015 की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव मांग लिया गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की मंशा है कि बीटीसी 2014 के सत्र को शून्य करते हुए सत्र को पटरी पर लाया जाए।

हालांकि पिछले दो-तीन वर्षो से सत्र को पटरी पर लाने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी ये संभव नहीं हो पा रहा है। बीटीसी 2013 की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई,2013 से चल रही है लेकिन अब भी पूरी नहीं हो पाई है। इस सत्र की अब भी 8 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। 

अभी बीटीसी की प्रवेश प्रक्रिया राज्य स्तरीय है। इसमें एक आवेदन पर सारे जिलों में प्रतिभागिता करने का मौका मिल रहा है। लेकिन इस वर्ष से इसे बदलने की योजना है। 
साभार : दैनिक जागरण


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


बीटीसी का सत्र होगा नियमित, इसी माह आवेदन लेकर जुलाई में सत्र शुरू करने की तैयारी, सत्र 2014 को शून्य घोषित कर 2015 के दाखिले के लिए मांगा प्रस्ताव Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.