आज तय होगा मिड-डे मील बंटेगा कि नहीं : शिक्षकों को रिटायरमेंट के दिन पेंशन नहीं मिली तो कार्रवाई











आगरा। छात्रों को शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए विभाग के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं, तो इससे खराब स्थिति कुछ नहीं हो सकती। बेसिक शिक्षा विभाग में 30 जून को रिटायर हुए शिक्षकों को पेंशन उसी दिन दी जाएगी। यदि शिक्षकों को पेंशन मिलने में परेशानी होती है तो बेसिक शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा। यह बातें रविवार को प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहीं। लॉयर्स कॉलोनी निवासी सपा नेता यदुवीर प्रताप सिंह के आवास पर हिन्दुस्तान से खास बातचीत में राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को विभाग के चक्कर नहीं काटने दिए जाएंगे।

शिक्षामित्रों के समायोजन के पर शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि समायोजन की प्रक्रिया के बाद शेष बचे शिक्षामित्रों को नियुक्ति शिक्षकों को पदोन्नति के बाद की जाएगी। इसके लिए सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। बेसिक शिक्षाधिकारियों से साफ तौर पर कहा गया है कि पदोन्नत्ति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करके शेष शिक्षामित्रों को नियुक्ति दी जाए।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में मिड-डे मील का वितरण किया जाना है या नहीं इसका फैसला एक जून को होगा। इसके लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर के बेसिक शिक्षाधिकारियों से मिड-डे मील के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है। आदेश जारी होने के बाद प्रदेशभर के कितने प्रतिशत स्कूलों में मिड-डे मील बना और मिड-डे मील में क्या-क्या समस्याएं रहीं। यह जानकारी बेसिक शिक्षाधिकारियों से मांगी गई है। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद तय कर दिया जाएगा कि स्कूलों में मिड-डे मील वितरित होगा कि नहीं।

खबर साभार : हिन्दुस्तान


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


आज तय होगा मिड-डे मील बंटेगा कि नहीं : शिक्षकों को रिटायरमेंट के दिन पेंशन नहीं मिली तो कार्रवाई Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:12 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.