चेक वितरण समारोह के लिए अफसरों-शिक्षकों का ड्रेसकोड तय : शिक्षक-शिक्षिकाएं पारदर्शी आवरण से ढके हुए पहचान पत्र को मैरून रंगके फीते के माध्यम से गले में पहनकर समारोह स्थल में रहेंगे उपस्थित

 सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश
लखनऊ। आगामी 16 जून को प्रशिक्षु शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वेतन के चेक वितरण के लिए आयोजित समारोह में सिर्फ वही अधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हो सकेंगे जो समुचित परिधान तथा पहचान पत्र के साथ होंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया। समारोह में शामिल होने वाले अफसरों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने पहचान पत्र का नमूना भी जारी किया है। जिसे तैयार का संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाना अनिवार्य होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं पारदर्शी आवरण से ढके हुए पहचान पत्र को मैरून रंग के फीते के माध्यम से गले में पहनकर समारोह स्थल पर उपस्थित होंगे। बिना निर्धारित पहचान पत्र के किसी भी अधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को समारोह में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 16 जून को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रशिक्षु शिक्षकों एवं द्वितीय चरण के शिक्षा मित्रों को वेतन का चेक वितरित करेंगे।


                                                       खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट


चेक वितरण समारोह के लिए अफसरों-शिक्षकों का ड्रेसकोड तय : शिक्षक-शिक्षिकाएं पारदर्शी आवरण से ढके हुए पहचान पत्र को मैरून रंगके फीते के माध्यम से गले में पहनकर समारोह स्थल में रहेंगे उपस्थित Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:14 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.