प्रेरकों के लंबित मानदेय का भुगतान करें : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने दिए निर्देश
लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 25 सितंबर तक प्रेरकों के लंबित मानदेय
का भुगतान हो जाए। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत खोले गए बैंक खातों
की जानकारी भी 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग
के मंडलीय अधिकारियों व बीएसए की बैठक के दौरान चौधरी ने कहा कि प्रेरकों
के लंबित मानदेय का भुगतान 25 सितंबर तक न होने पर साक्षरता व वैकल्पिक
शिक्षा निदेशक द्वारा समीक्षा की जाए और लापरवाह बीएसए के खिलाफ कार्रवाई
के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सर्व
शिक्षा अभियान के तहत खोले गए बैंक खाते के संबंध में बीएसए 15 दिन के भीतर
जानकारी दें और साथ ही इनमें 31 अगस्त तक इसमें जमा राशि का भी विवरण दें।
उन्होंने बीएसए से कहा कि वे जिलों के तहत शिक्षकों के तबादले की
कार्यवाही पारदर्शी तरीके से 15 अक्टूबर तक पूरा करें।
प्रेरकों के लंबित मानदेय का भुगतान करें : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने दिए निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment