सम्मान के साथ खरी खोटी ईनाम : शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद बेसिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्रियों ने शिक्षकों को सुनाई खूब खरी-खोटी


  • शिक्षक दिवस पर मंत्रियों ने शिक्षकों को सुनाई खरी-खोटी
 
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्रियों ने शिक्षकों को खूब खरी-खोटी सुनाई। दोनों ने ही शिक्षकों को आईना दिखाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर आज कहां से कहां पहुंच गया है। किसी भी प्रतियोगिता का परिणाम उठाकर देख लीजिए हकीकत का अंदाजा हो जाएगा। मंत्रियों ने कहा कि अपने दिलों में झांककर देखिए क्या आप हिंदुस्तान के भविष्य के साथ न्याय कर रहे हैं।


राजधानी के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य अध्यापक पुरस्कार-अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें माध्यमिक शिक्षा के आठ व बेसिक शिक्षा के 16 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से नवाजा गया। इन्हें 25-25 हजार रुपये नगद, अंगवस्त्र व मेडल प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षक परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा भी कर सकेंगे। इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि आज का दिन हमें चिंतन करने का दिन है। शिक्षा के गिरते स्तर पर केवल मंत्रियों व अधिकारियों को ही चिंता नहीं है, इस पर आप लोगों को भी चिंता होनी चाहिए।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज गुरुजनों को खुद अपने ज्ञान पर विश्वास नहीं है। इसलिए वह अपने बच्चों को अपने स्कूलों में ही नहीं पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सभी सरकारी स्कूलों में ही पढ़े हैं। लेकिन आज सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में देश का एक भी न होना कितने दुर्भाग्य की बात है। लेकिन हमें दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकारी शिक्षा से लोगों का विश्वास उठ गया है। इस विश्वास को फिर से कायम करने की जरूरत है।
-
  • जब पुरस्कार पाने के बाद शिक्षक ने छुए मंत्री के पैर...
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जब्दा अमरोहा के प्रधानाचार्य वीरभान सिंह को जैसे ही राज्य पुरस्कार मिला उन्होंने तुरंत मंच पर मौजूद माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के पैर छुए। शिक्षक ने इसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के भी पैर छुए। यह शिक्षक उसी क्षेत्र के हैं जिस क्षेत्र से महबूब अली विधायक हैं।
 
  • सरकार आपका ख्याल रखती है आप बच्चों का ख्याल रखें
माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कहा कि सरकार आपका ख्याल रखती है और आपको कल के भविष्य बच्चों का ख्याल रखना चाहिए। शिक्षक समय पर स्कूल नहीं जाते हैं। कक्षाओं में पढ़ाते नहीं हैं। यही वजह है कि शिक्षकों व छात्रों के बीच का फासला भी काफी बढ़ गया है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अब शिक्षा की गुणवत्ता पर भी काम करना चाहिए।



खबर साभार : अमर उजाला 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
सम्मान के साथ खरी खोटी ईनाम : शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद बेसिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्रियों ने शिक्षकों को सुनाई खूब खरी-खोटी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:51 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.