शिक्षक दिवस आज मनाने का फरमान जारी : कृष्ण जन्माष्टमी पांच सितम्बर होने के कारण अब चार सितम्बर को मनाने के निर्देश
महापुरूषों के जन्म दिन मनाने की तिथि यदि अवकाश के दिन पड़ती दिखाई देगी
तो उसे आगे पीछे मनाने का फरमान भी शासन जारी कर सकता है। जी हां, बेसिक
शिक्षा महकमे ने कुछ ऐसा ही आदेश जारी किया है। अपर सचिव स्कूल शिक्षा एवं
साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 24 अगस्त
के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा के हस्ताक्षर से एक आदेश
जारी हुआ है। पंत्रांक सख्या 2672 2015/16 दिनांक 28 अगस्त 15 को जारी आदेश
में कहा गया है। कि राधाकृष्णन का जन्मदिन
पांच सितम्बर जो शिक्षक दिवस के रूप् में मनाया जाता आ रहा है उसे चार
सितम्बर को मनाया जाए। इस बात से ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षिकों और
बुद्धजीवी वर्ग में चर्चा है कि महापुरूषों के जन्मदिन कृष्ण जनामाष्टमी
पांच सितम्बर होने के कारण अब चार सितम्बर को मनाने क निर्देश जारी कर दिए
गयंे है। जो हमारे महापुरूषो के जयंती मनाने के लिये उपहास औश्र विडम्बना
ही कही जाएगी।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
शिक्षक दिवस आज मनाने का फरमान जारी : कृष्ण जन्माष्टमी पांच सितम्बर होने के कारण अब चार सितम्बर को मनाने के निर्देश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
10:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment