मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे प्राइमरी स्कूलों के पाठ्यक्रम में : बच्चों को मुख्यमंत्री का नाम न पता होने पर शुरू हुई कवायद
लखनऊ : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री का नाम न मालूम होने की सच्चाई से व्यथित बेसिक शिक्षा विभाग
अब अपने स्कूलों में ऐसा पाठ्यक्रम शुरू कराने की तैयारी कर रहा है जिसके
जरिए मुख्यमंत्रियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कई बार देखने में आया
है कि वीआइपी दौरों के समय पूछे जाने पर परिषदीय स्कूलों के बच्चे
मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता सके और किसी ने बताया तो वह भी गलत। अभी तीन
दिन पहले सपा सांसद डिंपल यादव एक कार्यक्रम के सिलसिले में लखनऊ के एक
स्कूल में गईं जहां उनके पूछने पर बच्चे मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पाए।
यह घटना यूं तो सत्तारूढ़ पक्ष को असहज करने वाली व पूरी प्राइमरी शिक्षा
की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े करने वाली है लेकिन बताते हैं कि बेसिक
शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी कुछ ज्यादा ही सतर्क व संवेदनशील हो गए।
उन्होंने सामान्य ज्ञान को पाठ्यक्रम में शामिल करने का बीड़ा उठाया है।
पीड़ा तो मुख्यमंत्री के बारे में बच्चों की अनभिज्ञता थी लेकिन पाठ्यक्रम
की परिधि को व्यापकता दी जाएगी।
नैतिक शिक्षा पर जोर : राम गोविंद चौधरी
का कहना है कि जिस दौर में वह स्कूल में पढ़ते थे उस समय गुरुजन सामान्य
ज्ञान के तौर पर बताते थे कि कौन राष्ट्रपति है, कौन प्रधानमंत्री,
राज्यपाल व मुख्यमंत्री। यही नहीं महान कवि व संत के बारे में भी जानकारी
दी जाती थी। अब ऐसा नहीं होता है और यह दुखद है।
सरकार की मंशा है कि
सामान्य ज्ञान देने की पुरानी व्यवस्था बहाल हो लेकिन यह कैसे किया जाए, इस
पर गौर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि सरकार ऐसा केवल
इसलिए करने जा रही है क्योंकि प्रदेश के स्कूलों में बच्चे मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव का नाम नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच बच्चों में
सामान्य ज्ञान देने का प्रयास मात्र है।
मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे प्राइमरी स्कूलों के पाठ्यक्रम में : बच्चों को मुख्यमंत्री का नाम न पता होने पर शुरू हुई कवायद
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:41 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment